scorecardresearch
 

Haryanvi Song: रेणुका पंवार के इस गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, वीडियो पर 100 करोड़ व्यूज

Renuka Panwar Haryanvi Song 52 gaj ka daman: हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुंका पावार का गाना 52 गज का दामन ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ये पहला ऐसा हरियाणवी गाना है जिसपर एक बिलियन व्यूज हैं.

Advertisement
X
Renuka Panwar Haryanvi song 52 gaj ka daman (फाइल फोटो)
Renuka Panwar Haryanvi song 52 gaj ka daman (फाइल फोटो)

Renuka Panwar Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर रेणुका (Renuka panwar) पंवार अपने गानों की वजह से इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. उनके गानों को लोग खूब पसंद करते हैं. छोटी सी उम्र में रेणुका ने खूब लोकप्रियता हासिल कर ली है. रेणुका पंवार का गाना हाल ही में खूब तहलका मचा रहा है. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट कर फैंस को खुशखबरी दी है. उनका गाना '52 गज का दामन' (52 Gaj ka daman) ने रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, इस गाने पर एक बिलियन के पार व्यूज पहुंच गए है. 

Advertisement


रेणुका पंवार ने पोस्ट के साथ एक कैप्शन लिख अपने फैंस को इस प्यार के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे लिखा कि 'आप सभी के आशीर्वाद, प्यार साथ से ही हमने नामुमकिन को मुमकिन किया. साथ ही उन्होंने अपने टीम को भी इस सफलता के लिए शुक्रिया अदा किया. रेणुका ने आगे कहा कि अभी तो शुरुआत है सफर बहुत आगे तक है, अपना प्यार और आशीर्वाद साथ यूंही बनाये रखें....हार्दिक धन्यवाद. 

 

गानों में अपने मूव्ज और खूबसूरती से दीवाना बनाने वाली प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को शुक्रिया किया है. 52 गज का दामन पहला ऐसा हरियाणवी गाना है जिसपर एक बिलियन के पार व्यूज पहुंच चके हैं. फैंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement