scorecardresearch
 

Haryanvi Song: रेणुका पंवार, अंजलि राघव और Kay D की तिगड़ी ने मचाई धूम, 'बालम' गाने पर फिदा हुए फैंस

Renuka Panwar Haryanvi song : अपने गानों पर पूरे देश को नचाने वाली हरियाणा की सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना रिलीज हो चुका है. गाने का नाम है बालम, जिसमें अंजलि राघव और के डी की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Anjali Raghav Renuka Panwar Haryanvi Song
Anjali Raghav Renuka Panwar Haryanvi Song

सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, पूरे देश में हरियाणवी गानों को लोग खूब पसंद कर रहे है. शादी समारोह से लेकर हर फंक्शन में लोग इन गानों पर जमकर थिरकते हैं. अब एक और नया हरियाणवी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में आवाज दी है सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार ने. इस गाने के नाम है बालम (Balam).  इस गाने में रेणुका पंवार और अंजलि राघव की खूबसूरत जोड़ी है.  
 
गाने में अंजलि राघव और के डी की जोड़ी है, दोनों की केमेस्ट्री भी लाजवाब हैं. साथ ही दोनों में प्यारभरी नोकझोक भी देखने को मिलेगी. वहीं, रेणुका पंवार की दमदार आवाज के कारण लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाना करीब पांच दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. 

Advertisement



वहीं बात करें अंजलि राघव की तो उन्होंने बेहद कम समय में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत कम समय में नाम कमा लिया है. वह एक के बाद एक कई गानों में नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका गाना नैनीताल के झुमके रिलीज हुआ था. व्यूज के मामले में इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज है. गाने पर अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement