सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, पूरे देश में हरियाणवी गानों को लोग खूब पसंद कर रहे है. शादी समारोह से लेकर हर फंक्शन में लोग इन गानों पर जमकर थिरकते हैं. अब एक और नया हरियाणवी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में आवाज दी है सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार ने. इस गाने के नाम है बालम (Balam). इस गाने में रेणुका पंवार और अंजलि राघव की खूबसूरत जोड़ी है.
गाने में अंजलि राघव और के डी की जोड़ी है, दोनों की केमेस्ट्री भी लाजवाब हैं. साथ ही दोनों में प्यारभरी नोकझोक भी देखने को मिलेगी. वहीं, रेणुका पंवार की दमदार आवाज के कारण लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाना करीब पांच दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
वहीं बात करें अंजलि राघव की तो उन्होंने बेहद कम समय में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत कम समय में नाम कमा लिया है. वह एक के बाद एक कई गानों में नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका गाना नैनीताल के झुमके रिलीज हुआ था. व्यूज के मामले में इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज है. गाने पर अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.