Renuka Panwar Haryanvi Song Tata Sumo: हरियाणवी गानों की लोकप्रियता दिन रात बढ़ती जा रही है. लोग इन्हें सुनना खूब पसंद करते हैं तभी तो नया हरियाणवी गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की सुपर सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. उनके इन गाने का नाम टाटा सूमो (Tata Sumo) है.
यूट्यूब पर गाने के वीडियो पर एक करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. उनके इस वीडियो पर अब तक कुल 11,020,81 करोड़ व्यूज हो गए हैं. गाना प्रेम वत्स और प्रगति पर फिल्माया गया है. बता दें कि गाना महीने भर पहले रिलीज हुआ है. गाने के रिलीज होते है वीडियो पर 10 लाख से अधिक बार देखा गया था. गाने में लोगों को प्रेम और प्रगति की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
गौरतलब है कि रेणुका पंवार ने कई सुपरहिट गाने रिलीज किए हैं. रेणुका पंवार ने इंडस्ट्री के बड़े एक्टर और एक्ट्रेस जैसे सपना चौधरी, अंजलि राघव, प्रांजल दहिया के साथ खूब काम किया है. उनके सुपरहिट गानों में रेल में धक्के लागे सें, मौरनी शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर जो गाना है उसका नाम है 52 गज का दामन है. ये पहले ऐसा हरियाणवी गाना है जिसपर 100 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं.