हरियाणावी गानों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. साथ ही हरियाणवी कलाकार और सिंगर भी देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की सुपरहिट सिंगर में से एक रूचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) एक बार फिर नया गाना लेकर आई हैं. उनके इस गाने का नाम है, बावलियो भरतार (Bawliyo Bartar).
गाने में आपको रूचिका जांगिड के साथ के डी (kay D) अंडी दहिया (Andy Dahiya) नजर आएंगे. गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर फिलहाल, 6 लाख से अधिक व्यूज हो चुका है. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. रूचिका जांगिड और के डी (Kay D) के बीच जबरदस्त केमस्ट्री भी दिखाई दे रही है.
साथ ही दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी रूचिका जांगिड कई सुरहिट गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. इस लिस्ट में उनका गाना कोका कोला भी है.
इस पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इसके अलावा रूचिका ने घूंघट बैन और कोठे ऊपर कोठरी जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. लोग इन गानों को आज भी सुनना पसंद करते हैं. रूचिका जांगिड ने बेहद कम समय में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.