हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक वीडियो इन दिनों काफी सर्च किया जा रहा है. इस वीडियो में गोरी नागोरी ने जबरदस्त डांस किया है. वैसे भी गोरी नागोरी अपने कातिलाना स्टेप्स के लिए जानी जाती हैं. यू-ट्यूब सेंसेशन रह चुकीं गोरी नागोरी का ये हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) धमाल मचा रहा है.
इस गाने को गोरी नागोरी, अजय हुड्डा, आरजू ढिल्लोन और रवि हुड्डा पर फिल्माया गया है. गाने का टाइटल है 'सेंट'. इस गाने में गोरी नागोरी के अलावा अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लोन की जोड़ी की कैमेस्ट्री भी कमाल की है.
गाने को अजय हुड्डा ने लिखा है और इस गाने के वीडियो का डायरेक्शन भी अजय हुड्डा ने ही किया है. गाने को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर गगन हरियाणवी और मनीषा शर्मा ने गाया है. इसमें संगीत अरविंद जांगिड़ का है.
यू-ट्यूब पर यह गाना धमाल मचाए हुए है. यही कारण है कि इसे अभी तक 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'मोर हरियाणवी' यू-ट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
देखें वीडियो...