scorecardresearch
 

Haryanvi Song: 'घूंघट बैन' के बाद रूचिका जांगिड़ के नए गाने पर फिदा हुए फैंस, देखें धमाकेदार वीडियो

Haryanvi Songs: 52 गज का दामन जैसे लोकप्रिय गाने से सुर्खियों में आने वाली एक्ट्रेस प्रांजल दहिया और घूंघट बैन जैसे सुपरहिट गाना देने वाली रूचिका जांगिड़ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Pranjal Dahiya ruchika jangid new haryanvi song
Pranjal Dahiya ruchika jangid new haryanvi song

Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi music Industry) इन दिनों काफी धमाल मचा रही हैं. एक के बाद एक कई हरियाणवी गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज आ रहे हैं. अब 52 गज गाने से सुर्खियों में आने वाली हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) और घूंघट बैन जैसा सुपरहिट गाने को अपनी सुरीली आवाज देने वाली सिंगर रुचिका जांगिड़ (Ruchika jangid) का नया गाना तकती (Takti) रिलीज हुआ है. 

Advertisement

ये गाना 5 जून को रिलीज किया गया था. इस पर अभी तक 70 व्यूज हो चुके हैं. रुचिका जांगिड़ के साथ अक्की आर्यन ने भी इसे अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने में आपको प्रांजल दहिया और सुमंत भुधपुर की जोड़ी नजर आएगी. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. गाने के बोल आमीन बरोदी ने लिखे हैं, जबकि इसका निर्देशन हैप्पी धार्सुल ने किया है.

गौरतलब है कि प्रांजल दहिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. प्रांजल दहिया उस वक्त सुर्खियों में आई जब उन्होंने रेणुका पंवार के गाने 52 गज का दामन पर जबरदस्त डांस करके सुर्खियां बटौरी थी. उनके इस गाने पर 700 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. 

 

Advertisement
Advertisement