New Haryanvi Song: इन दिनों रीजनल गानों ने धूम मचाई हुई है. पंजाबी और राजस्थानी गानों के बाद अब लोग हरियाणवी गानें (Haryanvi Song) सुनना भी खूब पसंद करते हैं. तभी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में एक के बाद एक नए गाने रिलीज हो रहे हैं. हरियाणा के मशहूर सिंगर विश्वजीत चौधरी (Vishwajeet chaudhray) एक बार फिर धमाल मचाने के लिए नया गाना लेकर आए हैं. उनके इन गाने का नाम कालजे की कोर (Kalje Ki Kor) है.
गाने में विश्वजीत के साथ हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस अंजलि राघव हैं. दोनों के बीच कमाल की कैमस्ट्री दिखाई दे रही है. गाना कुछ ही घंटे पहले रिलीज किया गया है. लोगों को भी ये गाना खूब पसंद आ रहा है. विश्वजीत चौधरी और अंजलि राघव के फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले दोनों चुंदड़ गाने में भी साथ नजर आ चुके हैं.
गौरतलब है कि विश्वजीत चौधरी ने अपने गाने तेरी आंखा का यू काजल पर पूरे देश को खूब नचाया था. उनके इस गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं. उनके इस गाने पर सपना चौधरी ने जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद सपना चौधरी और विश्वजीत के कई गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज आए हैं.