scorecardresearch
 

येलो सूट पहनकर Sapna Choudhary ने किया देसी डांस, सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

सपना चौधरी लोगों को इंप्रेस करने में माहिर हैं. देसी अंदाज में उन्होंने जिस तरह अपने डांस से धमाल मचाया. वाकई देखकर मजा आ गया. इसके अलावा उनकी हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगी, जो सर्जरी के बाद भी वो इतना काम करने का जज्बा दिखा रही हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना का धांसू डांस
  • देसी अंदाज पर फिदा फैंस

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की हर बात बेहद निराली है. वो अपने अंदाज और हुनर दोनों से लोगों के दिलों को जीतने में उस्ताद हैं. सपना चौधरी उन चमकते सितारों में से हैं, जो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं रहतीं. इस टॉपिक पर भी बात करेंगे. पर पहले आपको वो दिखा देते हैं, जिसे देखकर आपका मन खुश होने वाला है.

Advertisement

येलो सूट में सपना का धमाकेदार डांस
हाल ही में सपना चौधरी के पेट की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के 10 दिन बाद ही होली पर सपना को स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सपना के इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया गया था. वीडियो में सपना कह रही थीं कि इवेंट में आने की कई वजहें थीं. पहली वजह उनके फैंस थे. वहीं दूसरी वजह शो के आयोजक. सपना का कहना था कि अगर वो इवेंट में नहीं आतीं, तो यही लोग बाद में उन पर केस कर देते. 

‘बबुआन के दिल दिहा अहिरान’ में भोजपुरी की 'Sunny Leone' का जलवा, स्कूल गर्ल बन Gunjan Singh संग किया रोमांस

उस धांसू स्टेज परफॉर्मेंस के बाद अब सपना चौधरी  येलो सूट पहनकर 'मिनिस्टर' सॉन्ग पर झूमती दिख रही हैं. कुछ घंटों पहले ही शेयर किये वीडियो को सपना के फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. लोगों की भीड़ में सपना जिस कॉन्फिडेंस के साथ डांस कर रही हैं. उन्हें देख कर कहीं से नहीं लग रहा है कि वो कुछ वक्त पहले तक हॉस्पिटल में थीं. 

Advertisement

ब्लू साड़ी में Amrapali Dubey ने Kallu संग किया स्वैग वाला 'नागिन डांस', चश्मा लगाकर मटकाई कमर

सपना की अदा ने जीता दिल
जैसा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि सपना चौधरी लोगों को इंप्रेस करने में माहिर हैं. देसी अंदाज में उन्होंने जिस तरह अपने डांस से धमाल मचाया. वाकई देखकर  मजा आ गया. इसके अलावा उनकी हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगी, जो सर्जरी के बाद भी वो इतना काम करने का जज्बा दिखा रही हैं. सपना चौधरी को यूं डांस करते देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है. सपना की यही अदा साबित करती है कि वो अपने काम के प्रति कितनी ईमानदार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement