scorecardresearch
 

Film wrap: भव्य है संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', 'दो और दो प्यार' में विद्या संग काम करके बिगड़ीं डायरेक्टर

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. तवायफों की जिंदगी पर आधारित संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
हीरामंडी
हीरामंडी

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'हीरामंडी' के गाने, भव्य सेट और जबरदस्त कास्टिंग पहले से ही चर्चा में है. लेकिन अब रिलीज से पहले सीरीज का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है. इसके अलावा विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में छाई हुई है.

Advertisement

शाहरुख ने जब बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, बाहर आकर जोड़े हाथ, बोले- हादसा होगा तो...
गजराज राव ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि शाहरुख को यूं ही दिलों का राजा नहीं कहा जाता. उन्होंने कहा कि एक बार शाहरुख एम्बुलेंस में शूट कर रहे थे और भीड़ उनके पीछ पड़ गई.

Heeramandi First Review Out: भव्य है संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', 14 साल बाद फरदीन खान ने किया धांसू कमबैक
Heeramandi First Review Out: तवायफों की जिंदगी पर आधारित संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से पहले जानिए कि ये कितनी खास है?

प्लास्टिक सर्जरी की चर्चा के बीच बोले राजकुमार राव 'एक्टर्स पर भी एक्ट्रेसेज जितना अच्छा दिखने का दबाव'
राजकुमार राव ने कहा कि मेल एक्टर्स पर भी अच्छा दिखने का उतना ही दबाव है, जितना फीमेल एक्टर्स पर. उन्होंने कहा कि अब एयरपोर्ट के लिए निकलते वक्त ये सोचना पड़ता है कि अच्छे दिख रहे हैं या नहीं. क्योंकि एक खराब फोटो आ गया तो उसपर बुरे कमेंट्स भी आने लगते हैं. 

Advertisement

'दो और दो प्यार' में विद्या संग काम करके बिगड़ गई हैं डायरेक्टर शीर्षा, इंटीमेट सीन्स पर कही ये बात
विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म में विद्या और प्रतीक को एक कपल के रूप में देखा जा सकता है, जिनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. फिल्म की डायरेक्टर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने आजतक से इसे लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

'एनिमल को देखकर एन्जॉय भी किया और नफरत भी हुई', बोले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, इस बात से हैरान
जनता से लेकर क्रिटिक्स तक, 900 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली 'एनिमल' के कंटेंट को लेंस से परख चुके हैं. मगर इसने फिल्म डायरेक्टर्स तक को कन्फ्यूज कर दिया है. विशाल भारद्वाज तय नहीं कर पा रहे कि रणबीर कपूर की ये फिल्म देखकर उन्हें लगा कैसा.

Live TV

Advertisement
Advertisement