फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इसके अलावा अंकिता लोखंडे को करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 ऑफर हुई, लेकिन एक्ट्रेस ने इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है.
सत्ता के पक्ष में आवाज उठाती है कंगना और मैं... बोलीं स्वरा भास्कर, राहुल गांधी पर कहा ये
स्वरा भास्कर और कंगना रनौत ने 'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी की दो फिल्मों में साथ काम किया है. एक ताजा इंटरव्यू में स्वरा से जब उनकी को स्टार कंगना के बारे में कहा गया कि वो दोनों अपने पॉलिटिकल व्यूज शेयर करने में काफी मुखर रहती हैं, तो उन्होंने 'हम दोनों में कुछ भी कॉमन नहीं है.'
100 साल पहले गाया गया था 'हीरामंडी' का ये गीत, इसे गाने वाली रसूलन बाई की कहानी है दिलचस्प
'हीरामंडी' के एल्बम में सारे ही गाने अपनी-अपनी जगह बेहद खूबसूरत बन पड़े हैं. मगर एक बहुत खास गाना है जो हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की विरासत है और नए अंदाज में इस शो में आया है. इसका सबसे पुराना रिकॉर्ड जिस सिंगर की आवाज में है, उनकी अपनी कहानी 'हीरामंडी' की थीम के बहुत करीब है.
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार या अरशद वारसी, कौन है असली जॉली? एक्टर्स ने मजेदार वीडियो के साथ शुरू किया शूट
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अरशद असली 'जॉली' होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में 'शूट बिगिन्स' का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है.
Exclusive: अंकिता लोखंडे को नहीं मिला करण जौहर की SOTY 3 का ऑफर, सामने आया सच
अंकिता लोखंडे को करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 ऑफर हुई, लेकिन एक्ट्रेस ने इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है. एंटरटेनमेंट के गलियारों में ये खबर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि ये न्यूज फेक हैं. उन्हें अप्रोच नहीं किया गया है.
'हीरामंडी' से निकलेगा सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मी कामयाबी का रास्ता, मिलेंगे बड़े ऑफर?
सोनाक्षी का फिल्म करियर पिछले कुछ सालों से काफी स्ट्रगल कर रहा है. उनके खाते में हिट्स के नाम पर या तो मल्टी-स्टारर हैं, या फिर बड़े स्टार्स की वो फिल्में जिनमें उनका रोल बहुत छोटा है. मगर ओटीटी उनके लिए एक बूस्ट बन रहा है. 'दहाड़' के बाद 'हीरामंडी' उनके टैलेंट की चमक सामने लेकर आया है.