scorecardresearch
 

प्रदर्शन में शामिल हुईं हिमांशी खुराना, बोलीं- सरकार किसानों के साथ नजर नहीं आ रही

किसानों के आंदोलन का बड़ा असर उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिला, खासकर पंजाब में सबसे ज्यादा. इस दौरान कई पंजाबी स्टार किसानों के सपोर्ट में दिखे. पंजाबी एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ भी किसानों के सपोर्ट में दिखे. वहीं, बिग बॉस की फेम हिमांशी खुराना विरोध प्रदर्शन में शामिल भी हुईं.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं हिमांशी
  • हिमांशी बोलीं- सरकार किसानों के साथ नजर नहीं आ रही
  • मंडियां हटाई जा रही हैं: हिमांशी खुराना

केंद्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर पारित विधेयक को लेकर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ. पंजाब में किसान बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरे, विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में शुक्रवार को बिग बॉस फेम और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना भी शामिल हुईं. उन्होंने किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी आवाज बुलंद की. बता दें कि शुक्रवार को देशभर में किसानों ने विरोध किया. कई हिस्सों में भारत बंद था. 

Advertisement

किसानों के आंदोलन का बड़ा असर उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिला, खासकर पंजाब में सबसे ज्यादा. इस दौरान कई पंजाबी स्टार किसानों के सपोर्ट में दिखे. पंजाबी एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ भी किसानों के सपोर्ट में दिखे. वहीं, बिग बॉस की फेम हिमांशी खुराना विरोध प्रदर्शन में शामिल भी हुईं. 

हिमांशी ने क्या कहा
हिमांशी ने कहा कि जो किसान साल भर मेहनत करते हैं सरकार उनके साथ नजर नहीं आ रही है. किसान को एमएसपी भी नहीं मिल रही, मंडियां हटाई जा रही हैं. किसानों को साल भर एमएसपी से आस रहती है. कमेटियां हटाई जा रही हैं.

इस दौरान हिमांशी खुराना ट्रेडिनिशनल ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने किसानों के सपोर्ट में मीडिया से भी बातचीत की. 

हिमांशी को असीम रियाज ने किया सपोर्ट
हिमांशी के इस कदम को उनके बॉयफ्रेंड असीम रियाज का सपोर्ट भी मिला. असीम रियाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए वेलडन हिमांशी लिखा था. बता दें कि हिमांशी और असीम बिग बॉस के दिनों से ही साथ हैं. घर में भी उनके इश्क के चर्चे बड़े लेवल पर थे, घर से बाहर निकलने के बाद भी वे साथ हैं. हाल में ही उनका एक वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसके उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. अफसोस करोगे के अलावा दोनों ख्याल रखया कर, कल्ला सोहणा और दिल को मैंने दी कसम वीडियो में भी दिख चुके हैं.  

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement