फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. इसके अलावा विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
कमल हासन को नहीं पसंद 'टॉलरेंस' का कॉन्सेप्ट, बोले 'बर्दाश्त सिरदर्द को किया जाता है, दोस्तों को नहीं'
कमल ने बताया कि पहली 'हिंदुस्तानी' फिल्म से अब थोड़े असहमत भी हैं क्योंकि वैसा कभी नहीं हो सकता. वो तरीका भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान नहीं है, वो बस एक राह चलते आदमी का सपना है. लोग उम्मीद करते हैं कि वैसा हो जाए. मगर ये हो नहीं सकता.
Hina Khan diagnosed with breast cancer: टीवी स्टार हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस बोलीं- तीसरी स्टेज पर हूं, इलाज चल रहा
हाल ही में खबर आई कि हिना खान कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन शायद ही किसी ने इस खबर पर यकीन किया होगा. पर अब जब एक्ट्रेस ने खुद कैंसर की बीमारी का खुलासा किया, तो हर कोई शॉक नजर आ रहा है.
दिलजीत दोसांझ के स्टारडम का कमाल, Jatt and Juliet 3 को मिली रिकॉर्ड ओपनिंग
इस साल जहां 'चमकीला' में दिलजीत ने अपनी दमदार एक्टिंग से जनता को खूब इम्प्रेस किया, वहीं उनके सिंगिंग शोज हाउसफुल रहे हैं. इसके अलावा वो साल की बड़ी बॉलीवुड हिट 'क्रू' का भी हिस्सा रहे हैं. अब 'जट्ट एंड जूलियट 3' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.
Bad Newz Trailer: 1 बच्चा 2 बाप, क्लैश नहीं होगा जमकर कलेश, धमाकेदार है विक्की कौशल की मूवी का ट्रेलर
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी और फादरहुड पर बेस्ड है.
कौन है 'कल्कि 2898 AD' में बना भगवान कृष्ण? इन 2 एक्टर्स ने मिलकर तैयार किया है किरदार
'कल्कि 2898 AD' में साउथ के कई बड़े नाम कैमियो भी कर रहे हैं. जहां अधिकतर कैमियो किरदारों और एक्टर्स पर जनता ने थिएटर्स में जमकर शोर मचाया, वहीं एक कैमियो को लेकर सब कन्फ्यूज नजर आए. ये था भगवान कृष्ण का किरदार. मगर अब ये किरदार निभाने वाले एक्टर का पता चल गया है.