एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फैंस की चहेती हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने फोटोशूट्स की फोटोज हर दिन फैंस संग शेयर करना पसंद करती हैं जिसमें वे शानदार लुक में नजर आती हैं. हिना खान हमेशा नए चैलेंजेस लेने के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कुछ खास मुकाम हासिल भी किए हैं. वे सिर्फ टीवी सीरियल्स तक सीमित नहीं रही हैं और उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. अब वे एक वेब सीरीज में नजर आएंगी. मगर उससे भी खास बात तो ये है कि वे इस सीरीज में एक कॉप (Cop) के रोल में नजर आएंगी.
पुलिस की वर्दी में छाईं हिना
हिना खान अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपने वर्क फ्रंट के अपडेट्स भी देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पुलिस की वर्दी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे एक सख्त पुलिसवाली के किरदार में नजर आ रही हैं. आमतौर पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली हिना खान का ये सख्त अंदाज आपको शॉक कर देगा. फोटोज में उनके चेहरे पर खास भाव नहीं हैं और वे गंभीर नजर आ रही हैं. उनका ये सख्त तेवर देखने का फैंस भी इंतजार कर रहे हैं.
फोटोज शेयर करने के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा- ''बहुत गर्व और उत्सुकता के साथ मैं अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘SEVEN ONE’ का पोस्टर रिलीज कर रही हूं. हम इस बात का वादा करते हैं कि ये वेब सीरीज आपको इतनी इंटरेस्टिंग लगेगी कि आपको अपनी सीट से उठने ही नहीं देगी. @realhinakhan को आप इसमें पहले कभी ना दिखने वाले अवतार में देखेंगे. वे इंस्पेक्टर राधिका श्रॉफ के रोल में नजर आएंगी. और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.''
Sapna Choudhary का मेकओवर देख चौंके फैंस, पर्पल लहंगे में लगीं खूबसूरत, वीडियो वायरल
अपने रोल पर की एक्ट्रेस ने बात
सेवन वन (Seven One) की बात करें तो इसका निर्देशन अदीब रायस ने किया है. अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में हिना ने कहा- 'इस वेब सीरीज में मेरा राधिका श्रॉफ (Radhika Shroff) का किरदार हाई प्रोफाइल केस हैंडल करता नजर आएगा जहां पर रिस्क भी हाई होगा. मगर वो कोई बॉलीवुड की कॉमर्शियल कॉप नहीं होगी तो एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टंट्स करती नजर आए. लेकिन उसका किरदार सख्त होगा.'