scorecardresearch
 

पाकिस्तान में लड़की ने किया भागकर निकाह, लेकिन इस एक्ट्रेस के पीछे पड़े ट्रोल्स

दुआ जेहरा को कराची से लाहौर भेजा जा चुका है. कोर्ट के ऑर्डर्स पर उन्हें सिटी के चाइल्ड प्रोटेक्शन सेंटर में रखा गया है. हीरा मणि ने अपनी पोस्ट इसके एक दिन बाद शेयर की. 16 अप्रैल को दुआ जेहरा के पेरेंट्स ने एफआईआर लिखवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी को अपहरण किया गया है.

Advertisement
X
हीरामणि
हीरामणि

इंडस्ट्री कोई भी क्यों न हो, सेलेब्स अक्सर ही अपने कॉमेंट्स या फिर किसी और कारण के चलते सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इस बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि (Hira Mani) विवादों में फंस गई हैं. सोमवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं चाहती हूं कि दुआ जेहरा और जहीर कभी अलग न हों. अल्लाह मेरी यह दुआ जरूर सुनेंगे."

Advertisement

हीरा मणि का इस तरह की पोस्ट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया. सोशल मीडिया पर वह एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाने लगे. ऐसा होते देख एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट लिखा. 'मैं पॉलिटिकली सही नहीं हूं, लेकिन इमोशनली जरूर हूं. तभी तो मैं हीरा मणि हूं.'

दुआ जेहरा को कराची से लाहौर भेजा जा चुका है. कोर्ट के ऑर्डर्स पर उन्हें सिटी के चाइल्ड प्रोटेक्शन सेंटर में रखा गया है. हीरा मणि ने अपनी पोस्ट इसके एक दिन बाद शेयर की. 16 अप्रैल को दुआ जेहरा के पेरेंट्स ने एफआईआर लिखवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी को अपहरण किया गया है. इसके 10 दिन बाद दुआ अकारा में मिली थीं. इसी दिन एक वीडियो स्टेटमेंट में दुआ ने कहा था कि उनका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह निकाह करने के लिए अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थीं. वह 21 साल के जहीर अहमद से प्यार करती है. जहीर से शादी करने के लिए वह घर छोड़कर गई थीं.

Advertisement

एक्ट्रेस हो रहीं ट्रोल
हीरा मणि ने जब दुआ जेहरा को सपोर्ट करते हुए अपनी पोस्ट लिखी तो यूजर्स का उनपर गुस्सा फूटा. दुआ जेहरा का केस बाल विवाह से जुड़ा है. एक यूजर ने हीरा मणि की पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हीरा मणि, मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि अपने फेम का मिसयूज न करें. पहले पढ़ें इसके बाद अपनी राय रखें. आपसे इस तरह के कॉमेंट आना बताता है कि आप कितनी लापरवाह हैं. बाल विवाह, दुआ का इस तरह चले जाना, बहुत सारे सबूत हैं आपके लिए.'

हीरामणि पोस्ट
हीरामणि पोस्ट

एक और यूजर ने लिखा, 'कोई हीरा मणि का सोशल मीडिया उनसे ले लो. पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज किसी अच्छे काम के लिए नहीं हैं. ये लोग तलाक और शादी के लिए ही कैमरे पर रोते दिखते हैं केवल.'

बता दें कि दुआ जेहरा की उम्र को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही थीं. दुआ के पिता शुरुआत से कह रहे थे कि उनकी बेटी नाबालिग है और उसकी उम्र सिर्फ 14 साल है. वहीं, दुआ ने खुद सामने आकर बताया है कि वह बालिग है और 18 साल की है.

 

Advertisement
Advertisement