Bhojpuri Holi Song 2022: होली पर जब तक भोजपुरी गाने ना चलें, त्योहार में खालीपन सा लगता है. इसलिये मिठाई और रंग के त्योहार पर कई धमाकेदार गाने रिलीज किये जाते हैं. ऐसे ही हिट भोजपुरी होली गानों की लिस्ट में अंकुश राजा और नीलम गिरी (Ankush Raja-Neelam Giri Songs) का गाना भी शामिल है. अंकुश और नीलम के सॉन्ग 'होली में जीजा गरदा होई' (Holi Me Jija Garda Hoi) को खूब पसंद किया जा रहा है.
मिले इतने मिलियन व्यूज
होली के त्योहार पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री रंगों में डूबी दिख रही है. वहीं लोग भी जमकर भोजपुरी गाने एंजॉय कर रहे हैं. अंकुश और नीलम का 'होली में जीजा गरदा होई' गाना फैंस को इतना पसंद आया आ रहा है कि इसे जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. 'होली में जीजा गरदा होई' को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये गिनती अब तक जारी है.
म्यूजिक वीडियो में नीलम गिरी, अंकुश को फोन करके होली खेलने के लिये बुला रही हैं. वहीं अंकुश होली ना खेलने के तमाम बहाने बनाते दिख रहे. गाना नटखटपन और कलर्स से भरपूर है. शायद यही वजह है कि लोग इस गाने को खुद से इतना कनेक्ट कर पा रहे हैं. वहीं अंकुश और नीलम की एक्टिंग के बारे में जितना लिखे कम हैं.
Happy Holi 2022: Rani Chatterjee ने खेली फूलों वाली होली, फैंस को देने वाली हैं बड़ा सरप्राइज
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए सॉन्ग का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है. जिसे अपनी आवाज दी है अंकुश राजा और शिल्पी राज ने. वहीं इसके लिरिक्स बोस रामपुरी द्वारा लिखे गये हैं और संगीत अविनाश झा का है. गाने के कोरियग्राफर बॉबी जैक्सन ने किया है, जो कि अपने स्टेप्स पर दोनों भोजपुरी स्टार्स को नचाने में कामयाब रहे.
आपने गाना सुना या नहीं?