फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी पर भले ही चुप्पी साधी हुई है, लेकिन कपल के करीबी दोस्त और बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह ने दोनों की शादी को कंफर्म कर दिया है. इसके अलावा मुरलीकांत पेटकर की अनोखी कहानी दिखाती 'चंदू चैंपियन' को शानदार रिव्यू मिले हैं.
कौन हैं 'चंदू चैंपियन' में नजर आए मटका किंग रतन खत्री? जल्द बनेगी उनकी लाइफ पर सीरीज
'चंदू चैंपियन' के एक सीन में रतन खत्री को भी दिखाया गया है. सीन में मुरली की मटके (लॉटरी) में पैसे डालते हैं. इसके बाद रतन खत्री आकर जीते के नंबरों का ऐलान करते हैं और मुरली हजारों रुपये जीत जाते हैं. रतन खत्री पर अब एक सीरीज भी बन रही है, जिसमें एक्टर विजय वर्मा लीड रोल निभाएंगे.
जहीर की दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी, 'जिगरी दोस्त' की शादी का हनी सिंह ने बताया सच- भोलेनाथ कपल को...
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करके हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.
Chandu Champion Box Office Collection: पहले दिन कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' को मिली धीमी शुरुआत, वीकेंड पर करेगी धमाल?
मुरलीकांत पेटकर की अनोखी कहानी दिखाती 'चंदू चैंपियन' को शानदार रिव्यू मिले हैं. दर्शकों के प्यार की बदौलत फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. हालांकि ये एक दशक में आई कार्तिक आर्यन की फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में सबसे कम नंबर है.
जम्मू-कश्मीर के रियासी हमले से कैसे बचा TV एक्टर, बोला- कई दिन लगे...
जम्मू कश्मीर के रियासी में कुछ दिन पहले काफी भयानक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले ने लोगों के दिलों को दहला दिया था. अब 'दिल मिल गए' सीरियल में नजर आए टीवी एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया है कि हमले के दौरान वो वहां मौजूद थे.
9 साल छोटे क्रिकेटर शुभमन गिल के प्यार में एक्ट्रेस, कर रही शादी? बताया सच, बोली- मेरे पिता...
'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडिता को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें वायरल हुईं कि वो क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी कर रही हैं.
OTT Release This Week: वीकेंड का मजा होगा दोगुना, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हुई हैं. जियो सिनेमा पर लगातार बेहतरीन कॉन्टेंट आ रहा है.
'गदर 2' के सेट पर सनी देओल-अमीषा की हुई डायरेक्टर से लड़ाई, एक्ट्रेस ने बताई वजह
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा ने फिल्म की मेकिंग के दौरान की कुछ चीजें बताईं, जो काफी खराब हैं. अमीषा ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ सनी देओल और उनका काफी क्रिएटिव डिस्कम्फर्ट रहता था.