फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये शिकायत दी गई है. इसके बाद खुद हनी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर जा पहुंचे हैं. स्पेशल सेल इस वॉइस नोट की जांच करते हुए, मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.
हनी सिंह ने पुलिस को बताया है कि 19 जून को उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर एक धमकी भरी कॉल आई. फोन करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. इसके बाद उसके मैनेजर को उसी नंबर से फिरौती के लिए रैंडम कॉल और वॉयस मैसेज मिले.
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है. पीएस स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच चल रही है.
सिंगर को मिली धमकी
गोल्डी की तरफ से आए वॉइस नोट में असल में क्या धमकी है, हनी ने इसका जिक्र मीडिया के सामने नहीं किया था. साथ ही उन्होंने वक्त आने पर सब बताने की बात कही थी. हनी सिंह ने कहा की मैंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. मुझे और मेरे स्टाफ को किसी ने कॉल किया था.
गोल्डी बराड़ के नाम से किसी ने कॉल की थी. मैंने सीपी सर से मुझे सिक्योरिटी देने की रिक्वेस्ट की है. मैं बहुत डरा हुआ हूं. क्या धमकी मिली है पूछने पर उन्होंने कहा कि ये सब मैं अभी जाहिर नहीं कर सकता हूं. मैं सब कुछ कनसल्ट कर के आपको इन्फॉर्म कर दूंगा. मैंने पुलिस को सभी सबूत दे दिए हैं.
हनी सिंह को है मौत का डर
हनी सिंह इस घटना से काफी खौफ में हैं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ ये पहली बार हुआ है, जिंदगी में. लोगों ने हमेशा बहुत प्यार दिया है. ये पहली बार है जब ऐसा कोई थ्रेट आया है. बहुत डरा हुआ हूं सर मैं. पूरा परिवार डरा हुआ है. मौत से किसको डर नहीं लगता है. मैं पूरी जिंदगी में सिर्फ मौत से ही डरा हूं. मैंने पुलिस से बस यही डिमांड की है कि सिक्योरिटी मिले, प्रोटेक्शन दें. मुझे विदेशी नंबर से कॉल आया था.
कनाडा से गैंग चला रहा है गोल्डी बराड़
बता दें, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ है, जो फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस गोल्डी की तलाश में है. हनी की दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक, उसकी लास्ट लोकेशन कनाडा की पाई गई है. गोल्डी बराड़ का असली नाम सतविंदरजीत सिंह है.
वह इंडिया और कनाडा से वांटेड है, जहां भारत से पंजाब पुलिस ने इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया हुआ है. वहीं, कनाडा की तरफ से उसे 15 वांटेड की लिस्ट में रखा गया है. उसके सर पर डेढ़ करोड़ का इनाम रखा हुआ है.
वह लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास है. गैंगस्टर कनाडा से ही पूरे गिरोह को चलाता है. गोल्डी ने हनी सिंह से पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. उसने साल 2023 मार्च में ईमेल भेजकर सलमान को धमकी दी थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी.