scorecardresearch
 

फिल्मी है अनुपमा राग की रियल लाइफ कहानी, बताया PCS से कैसे बनीं सिंगर 

साहित्य आज तक के दूसरे दिन की शुरुआत बेहद बेहतरीन हुई. बॉलीवुड सिंगर, डायरेक्टर अनुपमा राग इवेंट की मेहमान बनीं और उन्होंने साहित्य के मंच पर खुलकर अपने दिल की बातें शेयर कीं. 'लखनऊ की लाडली' सेशन में अनुपमा राग ने बताया कि उनकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

Advertisement
X
अनुपमा राग
अनुपमा राग

साहित्य आज तक के दूसरे दिन का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ. 'लखनऊ की लाडली' सेशन में अनुपमा राग अपनी आवाज का जादू बिखेरती दिखीं. अनुपमा राग ने ना सिर्फ अपनी आवाज से 'साहित्य आज तक' के मंच पर रंग जमाया, बल्कि उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए. 

PCS कैसे बनीं सिंगर
अनुपमा राग बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. पर उनका बैकग्रांउड म्यूजिक से जुड़ा हुआ नहीं था. अनुपमा राग के दादा-नाना सेंट्रल मिनिस्टर थे. पिता जी आईपीएस ऑफिसर और उनकी दोनों बहनें सिविल सर्वेंट हैं. एक तरह से देखा जाए, तो उनकी फैमिली में सारे लोग ही सरकारी ऑफिसर रहे हैं. यहां तक कि अनुपमा राग ने खुद हिंदी लिटेचर से पीसीएस किया हुआ है. इसके बावजूद उन्होंने म्यूजिक जगत में अपनी पहचान बनाई, जो कि बड़ी बात है. अनुपमा राग आज के समय में लखनऊ की GST डिप्टी कमिश्नर हैं.

लखनऊ की लड़की ने मुंबई में कमाया नाम
अनुपमा राग ने सरकारी जॉब में आने के बाद मुंबई में म्यूजिक का सफर शुरू किया, जो कि उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था. साहित्य आज तक में मौजूद अनुपमा राग की बहनें कहती हैं कि आज उनकी बहन ने जो मुकाम हासिल किया है, उन्हें उन पर गर्व है. सिंगर-डायरेक्टर की बहनों ने ये भी बताया कि बचपन में अनुपमा काफी फूडी हुआ करती थीं, लेकिन आज वो खाने से पहले कई बार सोचती हैं. 

Advertisement

इवेंट में अनुपमा राग ने ये भी बताया कि उनके पेरेंट्स ने हमेशा से ही उन्हें सपोर्ट किया. सिंगर ने ये भी कहा कि उनके करियर को असली कामयाबी शादी के बाद मिली. मुंबई जाकर अनुपमा राग ने मल्लिका शेरावत पर फिल्माया गया 'शालू के ठुमके' गाकर शोहरत बटोरी. अनुपमा राग, 'आई लव माय यूपी', 'नैना रे', 'सावरे', 'बंजारे' और 'लाल दुप्ट्टा' जैसे सॉग्स के लिए जानी जाती हैं. 

साहित्य आज तक मंच पर अनुपमा राग ने उनकी सपा नेता अनुराग भदौरिया की लव स्टोरी का भी जिक्र किया. अनुपमा बताती हैं कि उनकी और सपा नेता अनुराग भदौरिया की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दिल्ली से शुरू हुई लव स्टोरी लखनऊ पहुंचीं और फिर दोनों शादी करके एक हो गए.


 

Advertisement
Advertisement