scorecardresearch
 

Film wrap: ऋतिक की गर्लफ्रेंड को नहीं मिल रहा काम, शादी के 9 साल बाद मां बनेगी 'TV की मधुबाला'

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्टर ऋतिक रोशन पिछले ढाई सालों से वॉइस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. बीच में दोनों के शादी करने की भी हवा उड़ी थी, लेकिन अबतक इसपर दोनों में से किसी ने रिएक्ट नहीं किया.

Advertisement
X
सबा आजाद, ऋतिक रोशन
सबा आजाद, ऋतिक रोशन

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ऋतिक संग सबा का रिश्ता काफी मजबूत है, लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर सिंगर को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. वो इसलिए क्योंकि सबा को पिछले 2 सालों से वॉइस ओवर का काम नहीं मिला था. जो अब जाकर मिला है. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने गुडन्यूज दी है. शादी के 9 साल बाद वो मां बनने वाली हैं.

Advertisement

Chandu Champion Review: गिरकर उठना-उठकर दौड़ना सिखाती है चंदू चैंपियन, कार्तिक ने दी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था. अब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. हम अपने रिव्यू में बता रहे हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म और कैसा है इसमें एक्टर का काम.

राधिका के गाउन में ल‍िखे अनंत अंबानी के जज्बात, किसने बनाया ये खास गाउन? बोलीं- नाती-पोतों को दिखाऊंगी
क्रूज पार्टी के पहले इवेंट में राधिका मर्चेंट ने यूनीक कस्टमाइज गाउन पहना. इसे Robert Wun ने डिजाइन किया. ताउम्र ये गाउन राधिका के लिए स्पेशल रहेगा क्योंकि इस पर उन्होंने अनंत अंबानी के लव लेटर को प्रिंट कराया है. अपनी लेडीलव राधिका के 22वें जन्मदिन पर अनंत ने इसे लिखा था. 

Advertisement

ऋतिक की गर्लफ्रेंड को नहीं मिल रहा काम, रिश्ता बना कारण, बोली- 2 साल से तो...
एक्टर ऋतिक रोशन पिछले ढाई सालों से वॉइस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. बीच में दोनों के शादी करने की भी हवा उड़ी थी, लेकिन अबतक इसपर दोनों में से किसी ने रिएक्ट नहीं किया. 

कार्तिक आर्यन को 7 साल बाद मिलेगी इतनी कम ओपनिंग? 'चंदू चैंपियन' का बॉक्स ऑफिस पर होगा टेस्ट
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग, रविवार से ही शुरू हो चुकी है. मगर बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि शायद जनता को इस इंस्पिरेशनल फिल्म के लिए थिएटर जाने का मोटिवेशन भरपूर नहीं मिल रहा.

शादी के 9 साल बाद मां बनेगी 'TV की मधुबाला', 4 महीने बाद डिलीवरी, लिखा- लड़का या लड़की... 
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने गुडन्यूज दी है. शादी के 9 साल बाद वो मां बनने वाली हैं. 2015 में दृष्टि की नीरज खेमका संग शादी हुई थी. सालों के इंतजार के बाद वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

DDLJ में 'तुझे देखा तो' के बाद कुमार सानू को यश चोपड़ा ने फिर क्यों नहीं दिया कोई गाना, नाराज कंपोजर ने खोला राज
फिल्म का म्यूजिक देने वाली संगीतकार जोड़ी में से एक ललित पंडित ने अब 'तुझे देखा तो' के सिंगर कुमार सानू से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कुमार सानू ने इस गाने की कामयाबी के लिए कभी भी कम्पोजर्स और राइटर को क्रेडिट ही नहीं दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement