scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन को पसंद आई विद्युत की खुदा हाफिज, एक्टर की तारीफ में कहा ये

ऋतिक को विद्युत की खुदा हाफिज बेहतरीन लगी है. उस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक्टर की और फिल्म की जमकर तारीफ की है. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
खुदा हाफिज पोस्टर
खुदा हाफिज पोस्टर

विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज को लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के एक्शन से लेकर विद्युत की एक्टिंग तक, फैन्स हर पहलू की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब लगता है कि इस फिल्म को और विद्युत जामवाल को अपना नया फैन मिल गया है. ये फैन कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं.

Advertisement

ऋतिक को पसंद आई खुदा हाफिज

ऋतिक को विद्युत की खुदा हाफिज बेहतरीन लगी है. उस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक्टर की और फिल्म की जमकर तारीफ की है. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए वो कहते हैं- मैं इस समय कई बेहतरीन फिल्में देख रहा हूं. अभी हाल ही में मैंने फिल्म देखी है खुदा हाफिज. उस फिल्म में कई बढ़िया चीजें हैं. और अगर आप मेरी मां की तरह विद्युत के फैन हैं तो इस फिल्म को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करेंगे. ऋतिक ने यहां तक बताया है कि उनकी मां विद्युत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.

अमिताभ को आई थी लूटकेस पसंद

सिर्फ यही नहीं इस शनिवार को ऋतिक, विद्युत संग खास बाचतीत करने वाले हैं. वो इंस्टा लाइव के जरिए फिल्म से जुड़ी बातें उन से पूछने वाले हैं. ऐसे में फैन्स इस बातचीत के लिए खासा एक्साइटेड हैं. वैसे इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी कुछ इसी अंदाज में फिल्म लूटकेस की तारीफ की थी. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कुणाल खेमू को एक लेटर लिखा था. बिग बी के उस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था.

Advertisement

खुदा हाफिज की बात करें तो इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है. फिल्म में अन्नू कपूर ने भी एक अहम रोल निभाया है. उनके किरदार की भी जमकर तारीफ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement