विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज को लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के एक्शन से लेकर विद्युत की एक्टिंग तक, फैन्स हर पहलू की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब लगता है कि इस फिल्म को और विद्युत जामवाल को अपना नया फैन मिल गया है. ये फैन कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं.
ऋतिक को पसंद आई खुदा हाफिज
ऋतिक को विद्युत की खुदा हाफिज बेहतरीन लगी है. उस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक्टर की और फिल्म की जमकर तारीफ की है. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए वो कहते हैं- मैं इस समय कई बेहतरीन फिल्में देख रहा हूं. अभी हाल ही में मैंने फिल्म देखी है खुदा हाफिज. उस फिल्म में कई बढ़िया चीजें हैं. और अगर आप मेरी मां की तरह विद्युत के फैन हैं तो इस फिल्म को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करेंगे. ऋतिक ने यहां तक बताया है कि उनकी मां विद्युत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.
Watched #KhudaHaafiz yesterday and really enjoyed it.@VidyutJammwal I’m waiting to know more about the film and you, hope you’re up for the InstaLIVE! Let’s do this. See you Saturday at 4pm! @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/GR8xLjFfg0
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 21, 2020
अमिताभ को आई थी लूटकेस पसंद
सिर्फ यही नहीं इस शनिवार को ऋतिक, विद्युत संग खास बाचतीत करने वाले हैं. वो इंस्टा लाइव के जरिए फिल्म से जुड़ी बातें उन से पूछने वाले हैं. ऐसे में फैन्स इस बातचीत के लिए खासा एक्साइटेड हैं. वैसे इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी कुछ इसी अंदाज में फिल्म लूटकेस की तारीफ की थी. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कुणाल खेमू को एक लेटर लिखा था. बिग बी के उस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था.
खुदा हाफिज की बात करें तो इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है. फिल्म में अन्नू कपूर ने भी एक अहम रोल निभाया है. उनके किरदार की भी जमकर तारीफ की जा रही है.