दिग्गज संगीतकार, गीतकार और सिंगर इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. ये खबर सामने आने के बाद से इलैयाराजा के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इलैयाराजा को Isaignani यानी संगीत का ज्ञानी भी कहा जाता है. अपने म्यूजिकल करियर में इलैयाराजा ने 7 हजार से ज्यादा गाने कंपोज किए. वहीं 20 हजार से ज्यादा कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया. इलैयाराजा ने खासतौर पर तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम किया है. उनके कंपोजिशन में बने हिंदी गाने कम ही हैं. उनकी गिनती देश के बड़े म्यूजिक कंपोजर में की जाती है. चलिए जानते हैं इलैयाराजा के बारे में...
इलैयाराजा के नाम के पीछे क्या है कहानी?
इलैयाराजा को 5 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. वे संगीत नाटक एकेडमी, पद्म विभूषण, पद्म भूषण के नवाजे जा चुके हैं. इलैयाराजा का असली नाम R. Gnanathesikan है. उनका जन्म 1943 में तमिलनाडु के एक दलित परिवार में हुआ था. जब उन्होंने स्कूल जॉइन किया तो उनके पिता ने उनका नाम बदलकर Rajaiya रख दिया. गांव के लोग उन्हें Raasayya बुलाते थे. इलैयाराजा संगीत की तालीम लेने के लिए धनराज मास्टर के पास गए थे. उन्होंने संगीतकार का नाम बदलकर राजा रखा. इलैयाराजा की पहली फिल्म Annakil के प्रोड्यूस Panchu Arunachalam ने राजा नाम के साथ Ilaiya जोड़ा. तब से उनका नाम इलैयाराजा पड़ा. तमिल में इलैया का मतलब छोटा होता है. फिल्म Annakil में इलैयाराजा ने म्यूजिक कंपोज किया था.
Kapil Sharma Show पर संकट, पोस्टपोन हुए न्यूयॉर्क में होने वाले शोज, जानें क्या है विवाद?
बचपन से संगीत में रुझान
इलैयाराजा की शादी जीवा से हुई थी. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं. सभी बच्चे फिल्म कंपोजर और सिंगर हैं. साल 2011 में इलैयाराजा की पत्नी का निधन हुआ था. इलैयाराजा के भाई Gangai Amaran भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार हैं. 14 साल की उम्र से इलैयाराजा म्यूजिक troupe में जाने लगे थे. बचपन से ही वे परफॉर्म और कंपोज करने लगे थे. उन्होंने तमिल फिल्म विक्रम में कंप्यूटर के जरिए गाने रिकॉर्ड किए थे. ऐसा करने वाले वे पहले म्यूजिक कंपोजर थे.
क्यों असली डेट पर नहीं मनाते जन्मदिन?
इलैयाराजा का वास्तविक जन्मदिन 3 जून 1943 को है लेकिन वे 2 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा वे करुणानिधि के सम्मान में करते हैं. क्योंकि करुणानिधि का जन्मदिन 2 जून को आता है. करुणानिधि ने ही इलैयराजा को Isaignani की उपाधि दी थी.
72 साल की उम्र में ऋतिक रोशन के पिता का जिम में इंटेंस वर्कआउट, फिटनेस में बेटे को दे रहे टक्कर
इलैयाराजा के बारे में तो आपने जान लिया. अब सुनते हैं उनके कंपोजिशन में बने सदाबहार हिट गाने.
Aye Zindagi Gale Laga Le
Surmayee Ankhiyon Mein
Cheeni Kum
Gumm Summ Gumm
Piddly Si Baatein
Ilaya Nila
Kalyana Then Nila
Kattukuyilu
Inji Idupazhaga
Kanmani Anbodu