scorecardresearch
 

Film Wrap: बिन शादी मां बनेंगी इलियाना डिक्रूज, बेटे को दर्द में देख रो पड़ीं भारती सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की मां बनने की खबर से फैंस जहां खुश हुए, वहीं कई यूजर्स ने उनसे बच्चे के पिता के बारे में पूछ डाला. दरअसल, एक्ट्रेस की अभी तक शादी नहीं हुई है. खबर है कि वो कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं. फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या खास हुआ.

Advertisement
X
फिल्म रैप: इलियाना डिक्रूज, भारती सिंह, लक्ष्य सिंह
फिल्म रैप: इलियाना डिक्रूज, भारती सिंह, लक्ष्य सिंह

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने मां बनने की खुशखबर सुनाई तो फैंस को शॉक लग गया. हालांकि सभी ने उन्हें ढेरों बधाई दी, लेकिन साथ ही पिता के बारे में भी पूछ डाला. क्योंकि इलियाना ने अभी तक शादी नहीं की है. वहीं कॉमेडियन भारती सिंह अपने व्लॉग वीडियो के जरिए फैंस को रुला रही हैं. भारती अपने बेटे को इंजेक्शन लगवाने ले गई थीं, वहां उसे रोता देख वो भी रो पड़ीं. 

Advertisement

सैफ अली खान अब जूनियर एनटीआर से लेंगे टक्कर, NTR 30 में करेंगे विलेन का रोल!
कुछ दिनों पहले जब ये चर्चा होनी शुरू हुई कि RRR स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म में सैफ अली खान विलेन का रोल करने वाले हैं, तो फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई. मगर ये ऑफिशियल कन्फर्म नहीं किया गया था. अब ऑफिशियली ये कन्फर्म हो गया है कि सैफ और एनटीआर स्क्रीन पर जोर आजमाईश करते नजर आने वाले हैं. 

कंट्रोवर्श‍ियल शो, जिसमें कंटेस्टेंट को जजेस ने दी गाली, मारा थप्पड़, विवादों से घिरा Roadies
Roadies एमटीवी का एक ऐसा शो है, जो बीते कई सालों से यूथ के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. शो को हर साल जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है. लेकिन इस शो का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. शो में गाली-गलौच, धक्का-मुक्की तो आम बात है. कई बार शो में जजेस कंटेस्टेंट्स संग भिड़ते दिखे हैं, तो कई बार ऑडिशन देने आए लोगों को बुरी तरह बेइज्जत करके निकाला गया है. 

Advertisement
Goodnews! नहीं हुई शादी, अब मां बनेंगी इलियाना, फैंस बोले- पापा कौन है?

पॉपुलर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने गुडन्यूज शेयर की है.36 साल की एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने फैंस को चौंकाते हुए मंगलवार सुबह ये खबर दी. इलियाना ने इंस्टा पर क्यूट बेबी रोंपर और पेंडेंट की फोटो शेयर की है. जिसमें mama लिखा है. 

दर्द में भारती का 1 साल का बेटा, अस्पताल में खूब रोईं, बोलीं- माफ नहीं करूंगी

कॉमेडियन भारती सिंह के व्लॉग काफी मजेदार होते हैं. इन्हें देखकर यूजर्स खूब एंटरटेन होते हैं.लेकिन कॉमेडियन का नया व्लॉग फैंस की आंखें नम कर रहा है. क्योंकि हमारी फेवरेट भारती भी इमोशनल हुई हैं.

 

Advertisement
Advertisement