scorecardresearch
 

शादी की फेक खबरों से परेशान हुए पाकिस्तानी एक्टर, बोले- मेरी अब तक 4 शादियां करा दीं

इमरान ने अपनी को-स्टार्स के साथ ब्लॉगर्स द्वारा बनाए कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'अलीजेह शाह, सबनूर, उशना और उर्वा. जनवरी से लेकर अब तक ये मेरी चौथी शादी है. यार इन ब्लॉगर्स को कोई और काम नहीं है? या ये समझते हैं कि मुझे कोई और काम नहीं है?'

Advertisement
X
इमरान अब्बास
इमरान अब्बास

पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास इन दिनों परेशान हैं और उनकी परेशानी का कारण हैं क्लिक बेट खबरें चलाने वाले लोग और यूट्यूबर्स. इमरान अब्बास की शिकायत है कि हर कोई उनकी को-स्टार्स के साथ उनकी शादी करवाने में लगा हुआ है. शादी की अफवाहों और फेक न्यूज से तंग आकर इमरान अब्बास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मीडिया और ब्लॉगर्स को झाड़ लगाई है. 

Advertisement

इमरान ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

इमरान ने अपनी को-स्टार्स के साथ ब्लॉगर्स द्वारा बनाए कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'अलीजेह शाह, सबनूर, उशना और उर्वा. जनवरी से लेकर अब तक ये मेरी चौथी शादी है. यार इन ब्लॉगर्स को कोई और काम नहीं है? या ये समझते हैं कि मुझे कोई और काम नहीं है?'

अब्बास ने आगे लिखा, 'क्या हम ऐसे ब्लॉगर्स और क्लिकबेटर्स के खिलाफ कोई एक्शन ले सकते हैं? किसी महिला का नाम उनके को-स्टार या दोस्त के साथ जोड़ना शर्मनाक बात होती है. मैं आप सभी से दरख्वास्त करूंगा कि कृपया ऐसे यूट्यूब चैनलों, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया पेजों को अनसब्सक्राइब कर दें और उन्हें उन्हीं का स्वाद चखाएं.'

अब्बास की को-स्टार ने कही ये बात

इमरान अब्बास की बात को उनकी को-स्टार उशना शाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'कभी-कभी इन खबरों को हंसकर टाल देते हैं. कभी-कभी यह हमारे लिए फनी नहीं होतीं. यह क्लिकबेट हैडलाइन व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए हमारे परिवार के लोगों तक पहुंचती हैं और यह काफी शर्मिंदगी वाली बात होती है. क्या आप ऐसा करना बंद करेंगे?'

Advertisement
उशना शाह की इंस्टा स्टोरी

बता दें कि कुछ समय पहले इमरान अब्बास की शादी उशना शाह से होने की फेक न्यूज देखने को मिली थी. उस समय दोनों एक्टर्स ने इन खबरों को मजाक में लेते हुए सोशल मीडिया पर चुटकी ली थी. उशना शाह ने हबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था - 'मुबारक हो, इमरान अब्बास.' इसके जवाब में इमरान ने लिखा था - 'उशना हम जल्दबाजी में एक दूसरे को भी यह बात बताना भूल गए.' साथ ही उन्होंने यूट्यूबर्स को फटकार लगाते हुए लिखा था - 'यूट्यूबर्स! कम से कम फोटोशॉप तो ढंग से कर लिया करो.'

बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं इमरान

इमरान अब्बास सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बॉलीवुड में ही काम कर चुके हैं. इमरान ने बिपाशा बसु संग फिल्म क्रीचर में काम किया था. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी. पिछली बार उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी अहम भूमिका में थे. 

 

Advertisement
Advertisement