scorecardresearch
 

She Season 2 Trailer Out: जब कॉन्सटेबल भूमि ने उतार फेंका शर्म का चोला, ट्रेलर में दिखा नया ट्विस्ट!

इम्तियाज अली एक बार फिर तैयार हैं नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए, शी सीजन 2 के साथ. अदिति पोहनकर फिर से अंडर कवर कॉन्सटेबल के रूप में आपको गूजबंप्स देंगी. थ्रिलर वेब सीरीज शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज रिलीज हो चुका है, इस बार नए रूप में भूमि की पर्सनल लाइफ के लेवल पर कहानी घुमावदार रुख लेगी.

Advertisement
X
She season 2
She season 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
  • पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हुई कॉन्सटेबल भूमि
  • 17 जून को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

तमाशा और जब वी मेट जैसी फेमस फिल्मों के डायरेक्टर इम्तियाज अली की डेब्यू वेब सीरीज शी अपनी दूसरी किस्त के साथ वापस आ गई है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने क्राइम-ड्रामा शी सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. अदिति पोहनकर ने भूमिका परदेशी उर्फ ​​भूमि के रूप में अपने दमदार रोल को फिर से निभायाह है, जो एक अंडरकवर कांस्टेबल है. भूमि मुंबई की अंधेरी गलियों में छिपे रहस्यों का पता लगाने के लिए एक सेक्स वर्कर के रूप में बंध चुकी है. ये सीरीज 17 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Advertisement

शी सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स इंडिया ने शी 2 का टीजर लॉन्च कर हिंट दिया था, कि ये वेब सीरीज जल्द ही आने वाली है. वहीं दो दिन बाद ही मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर लोगों को सरप्राइज दे दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में भी सस्पेंस को बरकरार रखा गया, 'क्या ये भूमि की कहानी का अंत होगा या फिर बस उसकी शुरुआत?' 


यहां देखें ट्रेलर...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

Janhit Mein Jaari review: सेफ सेक्स, कंडोम की जरूरत, बड़ी सीख देती है नुसरत की फिल्म
 

भूमि का कैरेक्टर प्ले कर रही अदिति पोहनकर एक शर्मीली लड़की है, जो पहले सीजन के अंत तक अपने आप को एक सशक्त और सेक्शुअली कॉन्फिडेंट महिला के तौर पर पाती है. नए सीजन में भूमि अपनी इन्ही नई खूबियों के साथ जूझती दिखाई देती है. पहले सीजन में जहां भूमि सास्या (Actor Vijay Varma) के साथ जूझती दिखाई दीं, वहीं इस सीजन में नायक, एक ड्रग स्मगलर से उलझती नजर आएंगी. नायक एक क्रूर  आदमी है जो भूमि से प्यार करता है. 

Advertisement

Aashram 3 Review: भगवान बनने के चक्कर में बॉबी देओल का चार्म पड़ा फीका, बेहद स्लो है सीरीज की रफ्तार
 

शी के नए सीजन में क्या होगा खास
ट्रेलर में भूमि कहती दिखची हैं कि वह बदल रही हैं, पर बड़ा सवाल ये कि क्या वो अपने कर्तव्य के लिए उतनी है लॉयल रहेंगी या वो भी बदल जाएगी? सीजन 2 में भूमि को कर्तव्य और प्यार के बीच फंसता दिखाया जाएगा. डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा कि इस सीजन में शी की कहानी थोड़ी पर्सनल लेवल पर जाएगी. कैसे कॉन्सटेबल भूमि को एक ड्रग डीलर से प्यार होता है और वो अपनी ड्यूटी और भावनाओं के बीच फंस जाती है. भूमि कैसे नायक के प्लान का हिस्सा बन जाती है, और उसके हेड उसपर ट्रस्ट नहीं कर पाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement