scorecardresearch
 

Online या Offline, कौन सी डेटिंग बेहतर? रियलिटी शो में अजीब लव एक्सपेरिमेंट! Splitsvilla को किया कॉपी, लेकिन कहां हुई चूक?

In Real Love नेटफ्लिक्स पर 6 अप्रैल को स्ट्रीम किया गया. शो के 10 एपिसोड हैं. 'इन रियल लव' में 4 सिंगल्स ने कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की, जिन्होंने ऑनलाइन चैटिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑफलाइन मीटिंग के जरिए अलग-अलग लोगों से अपना कनेक्शन बनाया. लेकिन फिर भी क्यों फीका रहा एंटरटेनमेंट का लेवल?

Advertisement
X
गौहर खान और रणविजय सिंह
गौहर खान और रणविजय सिंह

ऑनलाइन या ऑफलाइन, डेटिंग का कौन सा तरीका ज्यादा बेहतर है? नेटफ्लिक्स के शो In Real Love में यंग जनरेशन के डेटिंग इंटरेस्ट को समझने की कोशिश की गई है. शो में लव एक्सपेरिमेंट करके ये जाना गया कि आज की जनरेशन 'ऑनलाइन या ऑफलाइन' किस तरह ज्यादा अच्छी तरह पार्टनर से कनेक्ट करती है. नेटफ्लिक्स के इस शो का काफी बज बना हुआ है. लेकिन शो में एंटरटेनमेंट का लेवल थोड़ा ठंडा रहा. 

Advertisement

चैटिंग-वीडियो कॉल पर बनाए कनेक्शन्स

In Real Love नेटफ्लिक्स पर 6 अप्रैल को स्ट्रीम किया गया. शो के 10 एपिसोड हैं. 'इन रियल लव' में 4 सिंगल्स ने कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की, जिन्होंने ऑनलाइन चैटिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑफलाइन मीटिंग के जरिए अलग-अलग लोगों से अपना कनेक्शन बनाया. सभी सिंगल्स को एक घर में रखा गया और उनके कनेक्शन्स को अलग-अलग घर में. 

 

कंटेस्टेंट्स ने की थ्रीसम डेटिंग

शो के दौरान सिंगल्स अपने ऑफलाइन कनेक्शन्स संग कई रोमांटिक डेट्स पर गए. लेकिन ट्विस्ट तब आया, जब कंटेस्टेंट्स के ऑनलाइन कनेक्शन्स ने शो में एंट्री ली. चारों सिंगल्स को थ्रीसम डेटिंग करने का मौका भी मिला. चारों सिंगल्स को उनके ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर संग अलग-अलग शहरों में ट्रिप पर भी भेजा गया.

थ्रीसम डेटिंग सुनने में जितना अपीलिंग लगता है, शो में ये उनता ही फीका और बोरिंग दिखा. थ्रीसम डेटिंग में ज्यादातर सिंगल्स सिर्फ कनेक्शन से लड़ते-झगड़ते ही दिखे. मेकर्स ने शो में थ्रीसम डेटिंग के जरिए यूथ को अट्रैक्ट करने की तो काफी कोशिश की, लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह से फेल होता दिखा. 

Advertisement

 

In Real Love के मेकर्स ने Splitsvilla को किया कॉपी?
डेटिंग शो 'इन रियल लव' काफी हद तक एमटीवी के शो Splitsvilla का कॉपी लगा. Splitsvilla  की तरह ही लड़के और लड़कियों को एक दूसरे से लव कनेक्शन्स बनाने थे, जिसका कनेक्शन बना वो गेम में आगे बढ़ा और जो कनेक्शन बनाने में फेल हुआ, उसका सफर भी शो में खत्म हो गया. 

कहां हुई मेकर्स से चूक?

In Real Love शो भले ही Splitsvilla से इंस्पायर था, लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में मेकर्स से थोड़ी चूक हो गई. Splitsvilla में ऑडियंस को कपल्स के बीच कई मजेदार टास्क देखने को मिलते हैं, जिन्हें फैंस हमेशा काफी एन्जॉय करते हैं. लेकिन IRL शो में कोई टास्क-फन एलीमेंट नहीं था. शो कुछ एपिसोड्स के बाद थोड़ा बोरिंग लगने लगता है. 

Splitsvilla में कनेक्शन्स एक दूसरे के साथ एक ही घर में रहते हैं, जिस वजह से उनके बीच का रिश्ता भी रियल और स्ट्रॉन्ग नजर आता है. लेकिन In Real Love में कंटेस्टेंट्स को उन्हीं के कनेक्शन्स से दूर रखा गया, ये सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं, बल्कि सिंगल्स के लिए भी काफी बोरिंग था. शो में कंटेस्टेंस ने कई बार इस चीज को हाईलाइट भी किया. कनेक्शन से अलग रहने की वजह से शो में बने कपल्स के बीच काफी कंफ्यूजन नजर आया. उनके बीच की केमिस्ट्री पूरी तरह से मिसिंग दिखी. 

Advertisement

 

शो के अंत में भले ही चार कनेक्शन्स मिल गए, लेकिन कपल्स के बीच ना प्यार दिखा और ना रिश्ते और बॉन्ड को लेकर कोई क्लैरिटी. दो सिंगल्स ने अपने ऑफलाइन कनेक्शन को ही अपना पार्टनर चुना, जबकि एक सिंगल का बॉन्ड ऑनलाइन पार्टनर संग बना. डेटिंग शो में लव एक्सपेरिमेंट पूरी तरह से फ्लॉप होता नजर आया. 

गौहर-रणविजय ने डाली शो में जान

In Real Love की हाईलाइट शो के होस्ट रणविजय सिंह और गौहर खान रहे. रियलिटी शो के किंग रणविजय ने शो में अपनी शानदार होस्टिंग से थोड़ी जान फूंक दी, तो वहीं गौहर का ग्लैमरस अवतार और चार्म भी दर्शकों को पसंद आया. शो की थीम, डेटिंग और कंटेस्टेंट्स से ज्यादा गौहर खान और रणविजय की ही चर्चा हो रही है. कहना पड़ेगा In Real Love की जान लव एक्सपेरिमेंट नहीं, बल्कि गौहर खान और रणविजय सिंह ही रहे. 

 

 

Advertisement
Advertisement