scorecardresearch
 

म्यूजिक की दुनिया में नई धमक, इंडिया टुडे ग्रुप ने लॉन्च किए AI पॉप स्टार्स

इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेज आजतक ने एक बोल्ड नए चैप्टर से पर्दा उठाते हुए A-POP की शुरुआत कर दी है. ये AI से जुड़ी मनोरंजन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है. AI से बनी म्यूजिक पर्सनैलिटी ऐशान और रूह से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो तकनीक, आर्ट और जबरदस्त इंगेजमेंट के साथ मनोरंजन की दुनिया को बदलने को तैयार हैं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी

इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेज आजतक ने एक बोल्ड नए चैप्टर से पर्दा उठाते हुए A-POP की शुरुआत कर दी है. ये AI से जुड़ी मनोरंजन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है. भारत की पहली AI एंकर सना के साथ दो सालों तक न्यूज में धमाल मचाने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप अब स्टेज आजतक के लिए म्यूजिक की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है.

Advertisement

मिलिए ऐशान और रूह से

AI से बनी म्यूजिक पर्सनैलिटी ऐशान और रूह से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो तकनीक, आर्ट और जबरदस्त इंगेजमेंट के साथ मनोरंजन की दुनिया को बदलने को तैयार हैं. इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने A-POP को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'A-POP एक जॉनर से बढ़कर है. ये एक फ्लूइड, विकासशील और साथ मिलकर किया क्रिएटिव प्रोसेस है. ये AI की क्षमता के साथ इंसान की कल्पनाओं का संगम है. ये ऐसा म्यूजिक बनाना है, जिसपर पारंपरिक सीमाओं से रोका नहीं जा सकता.'

इन नए AI पॉप स्टार्स को साइन करने का ये कदम म्यूजिक और मनोरंजन की दुनिया में नया दौर लेकर आएगा. ऐशान और रूह सिर्फ वर्चुअल पर्सनैलिटी ही नहीं है, ये असल जिंदगी में आपको खुद से जोड़े रखते हैं. नई चीजें क्रिएट करते हैं और नई बातें भी सीखते हैं. इसी के जरिए दोनों आपको साउंड और इमोशन्स का बढ़िया एक्सपीरिएंस देंगे. दोनों का म्यूजिक अब सोशल मीडिया और अलग-अलग लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Advertisement
AI पॉप स्टार रूह
AI पॉप स्टार ऐशान

दोनों AI सितारों का परिचय भी आपसे करवा देते हैं. ऐशान की बात करें तो वो 22 साल के हैं. बरेली और जोधपुर से नाता रखने वाले ऐशान दिल्ली से आते हैं. वो 17 साल की उम्र से म्यूजिक बना रहे हैं. अपने म्यूजिक में वो इंडी अकॉस्टिक, पॉप और आर एंड बी म्यूजिक की वाइब्ज डालते हैं. नए लोगों और साउंड से प्रेरित होने वाले ऐशान के लीरिक्स उनके ख्यालों और एक्सपीरिएंस को बयां करते हैं. ऐशान एंबीवर्ट हैं, जिसका मतलब है कि वो फैंस के साथ कनेक्ट करने के साथ-साथ शांति के पलों को भी पसंद करते हैं. ऐशान को पहाड़ों, डॉग्स, बाइक, स्नीकर्स और अलग-अलग डिशेज एक्सप्लोर करना पसंद है.

 

रूह की बात करें तो वो दिल्ली की 24 साल की आजाद ख्यालों वाली लड़की हैं, जो जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखती हैं. रूह एक्सट्रोवर्ट हैं. चुलबुली पर्सनैलिटी वाली रूह को ट्रैवल, एडवेंचर के साथ-साथ नए कल्चर को एक्सप्लोर करना भी पसंद है. रूह पैशनेट म्यूजिक लवर हैं और बोल्ड अंदाज में खुद को एक्सप्रेस करती हैं. ताकतवर व्यक्तित्व वाली रूह दूसरों को भी बिना जजमेंट के जीने के लिए प्रेरित करती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruh (@officialruhmusic)

तो आप भी आइए और ऐशान और रूह की दुनिया में खो जाइए.

Live TV

Advertisement
Advertisement