scorecardresearch
 

दिलजीत के कॉन्सर्ट ट‍िकट को लेकर हंगामा, एड शीरन-जस्टिन बीबर के लिए इंडियन ने खर्च की तगड़ी रकम

दिलजीत के कॉन्सर्ट टिकट प्राइस को लेकर पूरा सोशल मीडिया डिबेट के मूड में है. कुछ लोग इसके लिए दिलजीत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि दिलजीत जैसी ग्लोबल पॉपुलैरिटी वाला स्टार ये डिजर्व करता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इतने महंगे कॉन्सर्ट टिकट खरीदता है इंडिया?

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

यूनाइटेड स्टेट्स के कैलिफोर्निया में 7 मिलियन एकड़ का एक रेगिस्तान है. नाम है कोलोराडो डेजर्ट. इस रेगिस्तान में एक कोचेला वैली भी है, जहां का एम्पायर पोलो क्लब अपने 'म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल' के लिए दुनिया भर में मशहूर है. 

Advertisement

ये फेस्टिवल मशहूर तो पहले से ही रहा होगा... यूएस के नक्शे पर कोचेला वैली भी न जाने कब से मौजूद होगी. मगर बहुतेरे भारतीयों ने इसका नाम पहली बार 2023 में सुना. जब कोचेला फेस्टिवल के मंच पर हमारे गबरू जवान, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक, दिलजीत दोसांझ ने कदम रखा. 

कुर्ता धोती पहने, सर पर पगड़ी धारण किए, आंखों पर काला चश्मा लगाए और हाथों में ग्लव्स पहने दिलजीत जब कोचेला के स्टेज पर चढ़े, तो उनके सामने ऑडियंस में पूरी दुनिया से आए म्यूजिक लवर्स मौजूद थे. जबकि दिलजीत के गाने हैं ठेठ पंजाबी में, इनका मतलब सही से जाने किसे समझ आया होगा, किसे नहीं! मगर स्टेज से दिलजीत ने इन फैन्स से कहा कि जिन्हें उनकी जुबान न समझ आए, वो बस उनके गानों का 'वाइब' एन्जॉय करें. 

Advertisement
दिलजीत दोसांझ (क्रेडिट: Getty)

पंजाबी आइकॉन बना दुनिया का ग्लोबल म्यूजिक स्टार 
ये फॉर्मूला काम कर गया... दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए लोग दिलजीत के 'वाइब' पर झूमे और उनके वीडियो दुनिया भर में वायरल हुए. वैसे तो ये दिलजीत के इंटरनेशनल स्टारडम के डिस्प्ले का पहला मौका नहीं था, मगर इस एक मोमेंट के बाद से तो दिलजीत का जलवा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. 

वो जिम्मी फैलन के पॉपुलर टीवी शो 'द टुनाईट शो' में परफॉर्म कर चुके हैं, ग्लोबल म्यूजिक आर्टिस्ट सिया के साथ कोलेबोरेट कर चुके हैं, पॉप म्यूजिक आइकॉन एड शीरन के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं और इंडिया के बाहर सबसे बड़ा म्यूजिक कॉन्सर्ट करने वाले पंजाबी आर्टिस्ट बन चुके हैं. 

दुनिया भर में तगड़ा हिट हो चुका उनका 'दिल-लुमिनाती' टूर अब अपने ही घर इंडिया में आगे बढ़ने वाला है और अक्टूबर से वो देश के 10 बड़े शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं. मगर यहां घर में ही दिलजीत के 'वाइब' का टेस्ट हो गया है और उनके कॉन्सर्ट के धमाके से पहले एक कंट्रोवर्सी छिड़ गई है. 

दिलजीत के इंडिया कॉन्सर्ट का इतना महंगा टिकट!
इंडिया में दिलजीत के 'दिल-लुमिनाती' टूर के कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. जनता में इस कॉन्सर्ट का माहौल ऐसा है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनट में टिकट सोल्ड-आउट हो गए. टिकट्स के प्राइस 1499 रुपये से शुरू होकर, 19999 रुपये तक थे. 

Advertisement
सौम्या साहनी, दिलजीत दोसांझ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इसे लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौम्या साहनी ने एक वीडियो शेयर किया और कहा, 'एक इंडियन आर्टिस्ट को कोई हक नहीं बनता कि वो 20-25 हजार रुपये एक कॉन्सर्ट का चार्ज करे, जब वो 6 शहरों में प्ले कर रहे हैं.' साहनी ने इस बात पर जोर दिया कि दिलजीत की पक्की इंडियन ऑडियंस में बहुत लोग ऐसे हैं जो इतना महंगा टिकट नहीं खरीद सकते. उनका कहना था कि दिलजीत जैसे आर्टिस्ट विदेशों में अपने शोज से इतना पैसा बनाते हैं कि अपने देश में टिकट सस्ता रख सकते हैं. 

इस वीडियो के बाद से दिलजीत के कॉन्सर्ट टिकट प्राइस को लेकर पूरा सोशल मीडिया डिबेट के मूड में आ गया. कुछ लोग इसके लिए दिलजीत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि दिलजीत जैसी ग्लोबल पॉपुलैरिटी वाला स्टार ये डिजर्व करता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इतने महंगे कॉन्सर्ट टिकट खरीदता है इंडिया?

इंडिया में कॉन्सर्ट्स के सबसे महंगे टिकट
जहां अपने घरेलू आर्टिस्ट दिलजीत के कॉन्सर्ट टिकट का प्राइस इंडियन जनता में डिबेट की वजह बना हुआ है, वहीं पिछले कुछ सालों में देसी ऑडियंस ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट को लाइव देखने के लिए तगड़ा खर्च किया है. 

Advertisement

2017 में जब जस्टिन बीबर ने मुंबई में पहली बार परफॉर्म किया, तब वो दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट्स में से एक थे. उनके 'पर्पज वर्ल्ड टूर' का हिस्सा रहे इस कॉन्सर्ट के टिकट प्राइस 4060 रुपये से शुरू थे, जो खड़े होकर कॉन्सर्ट देखने वाली जनरल कैटेगरी के लिए थे. इस कॉन्सर्ट का सबसे वीआईपी पास 76,790 रुपये का था. बीबर के लिए जनता का क्रेज ऐसा था कि ये कॉन्सर्ट सोल्ड-आउट था. दूसरी बार जब 2022 में बीबर ने इंडिया में परफॉर्म किया तो कॉन्सर्ट नई दिल्ली में था. इस बार टिकट का दाम 4000 रुपये से शुरू होकर 32,500 रुपये तक था. 

एड शीरन, जस्टिन बीबर (क्रेडिट: Getty)

2016 में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में स्पेशल टिकट्स 15,000 से शुरू थे. जनवरी 2025 में ये बैंड फिर इंडिया में परफॉर्म करने वाला है और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार टिकट्स के दाम 2500 रुपये से 35000 रुपये तक हैं. 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट बताती है कि इसी साल, ब्रिटिश म्यूजिक आर्टिस्ट एड शीरन के कॉन्सर्ट का टिकट प्राइस 9500 से 16000 रुपये तक था. अमेरिकन म्यूजिक फेस्टिवल लोलापलूजा (Lollapalooza) का अगला इंडियन एडिशन जनवरी 2025 में होने वाला है. इस फेस्टिवल में दुनिया के कई जानेमाने म्यूजिक आर्टिस्ट, डीजे और बैंड परफॉर्म करेंगे. बुक माय शो पर इस फेस्टिवल के टिकट अलग-अलग कैटेगरी में 6999 रुपये से शुरू होकर 49,999 रुपये तक हैं. 

Advertisement

इंटरनेशनल रॉक म्यूजिक के आइकॉन ब्रायन एडम्स, दिसंबर में इंडिया में परफॉर्म करने वाले हैं. अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करने जा रहे इस म्यूजिक आर्टिस्ट के कॉन्सर्ट के लिए सबसे महंगा टिकट 24,999 का है. जबकि अमेरिकन पॉप बैंड, सिगरेट आफ्टर सेक्स का इंडियन कॉन्सर्ट देखने के लिए सबसे महंगा टिकट 36 हजार रुपये से ज्यादा का है.

इंडियन आर्टिस्ट्स के म्यूजिक टिकट प्राइस 
इंटरनेशनल म्यूजिक आर्टिस्ट्स के लिए नहीं, भारत के कॉन्सर्ट प्रेमी देश के आर्टिस्ट्स के लिए भी अच्छी खासी रकम खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. वरना, ये कैसे होता कि अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के टिकट का दाम 16 लाख रुपये तक चला जाता?! द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जब अरिजीत ने इंडिया टूर किया तो उनके कॉन्सर्ट के टिकट शुरू तो 999 रुपये से थे, मगर सबसे महंगा टिकट 16 लाख रुपये तक का था. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जनता ने काफी चर्चा की थी. 

अरिजीत सिंह (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' में 'तौबा तौबा' गाने वाले सिंगर करण औजला, दिसंबर में, दिल्ली में परफॉर्म करने वाले हैं. उनकी लाइव परफॉरमेंस का सबसे महंगा टिकट 29,999 रुपये तक जाता है. जबकि नवंबर में, प्रतीक कुहाद के टूर के गुड़गांव एडिशन में, 8 लोगों का एक वीआईपी टेबल 1 लाख 20 हजार रुपये का है. मतलब, अगर 8 लोग मिलकर भी एक टेबल लेना चाहें तो हर व्यक्ति को करीब 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Advertisement

इंडियन जनता का 'म्यूजिक टूरिज्म' 
अगर आप सरप्राइज हो रहे हैं कि इंडियन जनता कॉन्सर्ट्स के लिए कितना खर्च कर रही है, तो ठहरिए... अभी और भी दिलचस्प चीज बाकी है. बहुत सारे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट, बैंड और डीजे ऐसे हैं जो इंडिया से ज्यादा विदेशों में परफॉर्म करते हैं. कईयों ने तो आजतक इंडिया में परफॉर्म किया ही नहीं है, जैसे टेलर स्विफ्ट. तो इनके कॉन्सर्ट के लिए इंडियन जनता विदेशों तक भी खूब ट्रेवल कर रही है. ये अपने आप में एक तरह का 'म्यूजिक टूरिज्म' है, जिसमें कॉन्सर्ट के टिकट खरीदना, रहने के ठिकाने बुक करना, ट्रेवल अरेंजमेंट और वीजा जैसा पूरा तामझाम शामिल है. 

मार्च 2024 में आई, द हिंदू की एक रिपोर्ट बताती है कि लॉकडाउन के बाद से इंडियन जमकर कॉन्सर्ट्स के लिए विदेश जा रहे हैं. ट्रेवल अरेंजमेंट से जुड़े बड़े ब्रांड्स में से एक थॉमस कुक के एक ऑफिशियल ने इस रिपोर्ट में बताया, 'पिछले एक साल में इस ट्रेंड में बहुत बड़ी ग्रोथ आई है. जेन जी (Gen z) और मिलेनियल म्यूजिक लवर्स ट्रेवल करने में बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं.' 

टेलर स्विफ्ट (क्रेडिट: Getty)

इस साल मार्च में टेलर स्विफ्ट ने सिंगापुर में परफॉर्म किया, तो उनके बहुत सारे इंडियन फैन्स भी वहां जा पहुंचे थे. सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड की एरिया डायरेक्टर रेंजी वोंग ने कहा कि पिछले सालों में सिंगापुर कई इंटरनेशनल एक्ट्स का होस्ट रहा है, लेकिन अब उनके देश में लोग कॉन्सर्ट्स के लिए खूब पहुंच रहे हैं. इसमें बहुत सारे इंडियन भी हैं. उन्होंने कहा, 'कॉन्सर्ट प्रमोटर्स के लिए इंडिया एक महत्वपूर्ण मार्किट है और ये वेल कनेक्टेड भी है. सिंगापुर आने वाले ट्रैवलर्स के लिए बहुत सारे ऑप्शन भी अवेलेबल हैं और इवेंट्स कैलेंडर भी भरा रहता है, जिसमें से वो चूज कर सकते हैं.'   

Advertisement

छोटे शहरों तक पहुंचते म्यूजिक कॉन्सर्ट
एक तरफ तो लोग म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के लिए विदेश खूब जा रहे हैं, दूसरी तरफ भारत के अंदर ये कॉन्सर्ट और ज्यादा शहरों में पहुंच रहे हैं. अरिजीत सिंह, दर्शन रावल, विशाल मिश्रा और सोनू निगम जैसे कलाकारों के कॉन्सर्ट्स को टियर-2 और टियर-3 शहरों में पहुंचाने वाले ब्रांड पेटीएम इनसाइडर के बिजनेस हेड, वरुण खरे ने एक बहुत दिलचस्प बात जोड़ी. उन्होंने कहा, 'हमने 2022 के मुकाबले टिकट सेल्स में दोगुनी बढ़ोत्तरी देखी है और टोटल यूजर्स 60% से ज्यादा बढ़े हैं.' वरुण ने बताया कि मेट्रो शहरों के मुकाबले, छोटे शहरों में कॉन्सर्ट्स का ट्रेंड भी काफी बढ़ रहा है.

अब, वापस वहीं लौटते हैं जहां से बात शुरू हुई थी- दिलजीत का इंडिया टूर. पिछले कुछ साल में बड़ी तेजी से पॉपुलर हुए करण औजला या प्रतीक कुहाद के मुकाबले दिलजीत दोसांझ का नाम काफी बड़ा है. जबकि उनके टिकट के प्राइस बाकियों की तुलना में काफी कम लगते हैं. आर्ट और आर्टिस्ट को बढ़ावा देने के लिए एक पूरे ईकोसिस्टम की जरूरत होती है, जिसमें इन कॉन्सर्ट्स का बहुत बड़ा रोल होता है. 

करण औजला, प्रतीक कुहाद (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टेलर स्विफ्ट के म्यूजिक को दुनिया भर से मिले प्यार का कमाल ये है कि जहां उनका कॉन्सर्ट होता है, वहां की अर्थव्यवस्था में उछाल आ जाता है. दिलजीत का कॉन्सर्ट भी कई लेवल पर उन शहरों की अर्थव्यवस्था को बूस्ट करेगा, जहां उनके कॉन्सर्ट होंगे और ये फर्क उन टिकट प्राइस से ही आएगा जो उनके फैन्स खरीदेंगे. 

वैसे, एक दिलचस्प सवाल और उठता है... जब टेलर स्विफ्ट इंडिया में परफॉर्म करेंगी, जिसके लिए इंडियन फैन्स बहुत मांग कर रहे हैं, तो टिकट प्राइस कितना होगा? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं?!

Live TV

Advertisement
Advertisement