scorecardresearch
 

शादी में नेहा कक्कड़ ने गाया अपना पॉपुलर सॉन्ग, डांस करते नजर आए रोहनप्रीत

हाल ही में कपल एक मैरिज अटेंड करते नजर आए जहां दोनों ने खूब मस्ती की. शादी में बिगबॉस विनर विंदु दारा सिंह भी नजर आए. उन्होंने शादी से दो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा कक्कड़ गाना गाती नजर आ रही हैं वहीं रोहनप्रीत डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह
नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की खूबसूरत बॉन्डिंग के सभी दीवाने हैं. दोनों जब भी साथ होते हैं फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आ ही जाती है. नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया के जरिए रोहनप्रीत संग फोटोज शेयर करती नजर रहती हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नजर आते हैं. हाल ही में कपल एक मैरिज अटेंड करते नजर आए जहां दोनों ने खूब मस्ती की. शादी में बिगबॉस विनर विंदु दारा सिंह भी नजर आए. उन्होंने शादी से दो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा कक्कड़ गाना गाती नजर आ रही हैं वहीं रोहनप्रीत डांस कर रहे हैं. 

Advertisement

विंदु दारा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नेहा कक्कड़ अपना पॉपुलर सॉन्ग La la La गाना गाती नजर आ रही हैं. इसपर शादी में मौजूद सभी लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. पति रोहनप्रीत सिंह भी नेहा कक्कड़ के इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत के शादी की फोटोज भी कम वायरल नहीं हुई थीं. साल 2020 में दिल्ली में कपल ने शादी कर ली थी. 

 

 

इंडियन आइडल 12 कर रहीं जज

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ मौजूदा समय में इंडियन आइडल के 12वें सीजन में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. उनके अलावा विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया भी शो के जज हैं. जबकी शो को पिछले बार की तरह ही आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. सीजन 11 में नेहा कक्कड़ और आदित्य का रोमांस भी देखने को मिला था. दोनों की इंडियन आइडल के मंच पर ऑनस्क्रीन शादी भी रचाई थी. मगर दोनों ने साल 2020 में ही अपने-अपने पार्टनर संग रियल लाइफ मैरिज कर ली. आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल संग शादी कर ली.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement