Oppenheimer Controversy: दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन ने फिल्म ओपेनहाइमर से तहलका मचा दिया है. रिलीज के साथ ही फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई. पठान के बाद ओपेनहाइमर ने भारतीय सिनेमाघरों की रौनक को फिर से लौटा दिया है. लेकिन Oppenheimer देखने के बाद कई लोगों ने एक सीन पर धार्मिक भावनाओं को ठेक पहुंचाने का आरोप लगाया है.
ओपेनहाइमर पर क्यों मचा बवाल?
दरअसल, ये फिल्म पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बेस्ड है. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर भगवद गीता पढ़ा करते थे, लेकिन फिल्म में ओपेनहाइमर को सेक्स सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसपर अब बवाल मच गया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि ओपेनहाइमर का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर किलियन मर्फी अपनी गर्लफ्रेंड संग इंटीमेट होते हुए भगवद गीता पढ़ रहे हैं. फिल्म में हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता को पढ़ते हुए इंटीमेंट सीन्स दिखाने पर लोग डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. फिल्म में इस सीन को हटाए बिना इंडिया में रिलीज करने पर कई लोग सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की भी जमकर आलोचना आलोचना कर रहे हैं.
विदेश में R रेटिंग के साथ पास हुई ओपेनहाइमर
ओपेनहाइमर पिछले 20 सालों में डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की पहली फिल्म है, जिसे R रेटिंग दी गई है. R रेटिंग उन हॉलीवुड मूवीज को दी जाती है, जिनमें एडल्ट कंटेंट, एडल्ट थीम्स, हार्ट लैंग्वेज, वॉयलेंस, सेक्सुअल न्यूडिटी, ड्रग्स अब्यूज जैसे फैक्टर्स होते हैं. हालांकि, भारत में सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म की लेंथ को कम करने के लिए कुछ सेक्स सीन डिलीट करके इसे U/A रेटिंग के साथ पास किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कट्स स्टूडियो ने खुद ही लगाए थे, क्योंकि उन्हें नहीं लगा था कि CBFC इन सीन्स की इजाजत देगा.
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि CBFC ने फिल्म निर्माताओं से सिर्फ एक शब्द को म्यूट करने के लिए कहा था और उसे सबटाइटल्स से हटाने की भी मांग की थी. लेकिन बोर्ड ने उस शॉट को फिल्म में बरकरार रखा, जहां जीन टैटलॉक (Florence Pugh) इंटीमेट होते हुए ओपेनहाइमर (Cilian Murphy) को भगवद गीता पढ़ने के लिए कहती हैं.
ओपेनहाइमर देख भड़के लोग
फिल्म में ये सीन देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. फिल्म की आलोचना की जा रही है. कई लोग इस सीन को "अपमानजनक" बता रहे हैं. एक यूजर ने अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा- फिल्म में एक सीन है, जहां न्यूड लड़की ओपेनहाइमर के पास भगवद गीता लाती है और जब सेक्स कर रहे होते हैं तो वो उसे पढ़ते हैं. मेरी राय में यह बेहद अपमानजनक सीन है.
There was a scene in Oppenheimer where a naked girl brings the Bhagvat Gita to Oppenheimer and he reads from it while they're having sex.
— Sufyan (@PsyOpValkyrie) July 21, 2023
Very disrespectful scene in my opinion.
अन्य यूजर ने लिखा- भारतीय सेंसर बोर्ड को इसकी इजाजत देने के लिए शर्म आनी चाहिए. क्रिस्टोफर नोलन हॉलीवुड के एक रेसिस्ट डायरेक्टर हैं. WWI फ़िल्म में भारतीय फ़ाइटर्स को नीचा दिखाया था, और अब उन्होंने हिंदू धर्म के साथ सेक्सुअल रेफ़्रेंस देने की कोशिश की है. पश्चिम देशों के पोर्न पसंद करने वाले लोग फिर से हिंदू टेक्स्ट्स को एक्सप्लॉइट कर रहे हैं.
Shame on India’s censor board for allowing this. Christopher Nolan is a typical Hollywood racist. He completely shut out all the Indian fighters in WWI movie and now he is making crude sexual references with Hinduism. Porno perverts from the West again exploit Hindu texts. https://t.co/qhiifzipNQ
— Indian-Americans (@HinduAmericans) July 20, 2023
एक यूजर ने लिखा- मैं ओपेनहाइमर को बायकॉट करने की मांग करता हूं. मुझे पता चला कि इसमें भगवद गीता से जुड़ा एक बेहद आपत्तिजनक सीन है. हिंदू धर्म को सकारात्मक और सटीक रूप से पेश करने के लिए हॉलीवुड और वेस्ट पर कभी भरोसा न करें.
I’m calling for a boycott of the movie Oppenheimer. I just learned there is a highly offensive scene involving the Bhagavad Gita in it. I will not repeat it here, but it involves something explicit. Never trust Hollywood and West to depict Hinduism positively and accurately.
— Indian-Americans (@HinduAmericans) July 20, 2023
@prasoonjoshi_ pls resign from cbfc....how can your board approve the obsecene bhagwat gita scene from the movie Oppenheimer.??
— Dhwanil Rambhiya (@dhwanilr24) July 21, 2023
हॉलीवुड फिल्म 'ओपनहाइमर' की बात करें तो ये इंडिया में 21 जुलाई को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी धुआंधार कमाई कर रही है. लेकिन अब लोगों के गुस्से के चलते इंडिया में फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. वैसे आपने अभी तक 'ओपनहाइमर' देखी या नहीं?