scorecardresearch
 

'इंडियन 2' से 'प्रोजेक्ट के' तक, स्क्रीन पर राज करने को तैयार कमल हासन, इन सॉलिड फिल्में में करेंगे काम

इंडियन सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले, तमिल सुपरस्टार कमल हासन कुछ साल पहले गायब से होते दिख रहे थे. पिछले साल 'विक्रम' से उन्होंने सॉलिड कमबैक किया और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पावर प्रूव की. अब वो प्रभास की फिल्म में विलेन बनने जा रहे हैं. कमल के पास इन दिनों एक से बढ़कर एक सॉलिड फिल्में हैं.

Advertisement
X
कमल हासन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
कमल हासन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तमिल इंडस्ट्री के 'उलगनायगन' यानी यूनिवर्सल हीरो कमल हासन का आजकल खूब जलवा है. 80s में करियर शुरू करने वाले कमल उस दौर की ऑडियंस में तो पॉपुलर रहे ही. लेकिन अब 'विक्रम' के बाद से यंग जेनरेशन भी उनकी फैन हो गई है. हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम कर चुके कमल 4 नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं. कमल की फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर भी अच्छी पहचान मिल चुकी है. उनकी फिल्म 'तेवर मगन' (1992) भारत की तरफ से ऑफिशियली ऑस्कर के लिए भेजी गई थी. 

Advertisement

2015 के बाद कमल के एक्टिंग प्रोजेक्ट्स की रफ्तार थोड़ी कम हो गई थी और इस बीच उनकी सिर्फ एक ही बड़ी फिल्म 'इंडियन 2' (2018) में रिलीज हुई. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी तो मिली मगर ये उतनी बड़ी नहीं बन पाई जैसा कमल का कद है. लेकिन 2022 में कमल हासन 'विक्रम' के साथ बड़े पर्दे पर लौटे और उनका सीक्रेट एजेंट अवतार देखकर लोगों के मुंह खुले रह गए. 

'विक्रम' में कमल हासन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'विक्रम' से कमल ने ये दिखाया कि उनका नाम क्यों लेजेंड्स की लिस्ट में लिया जाता है. उनकी वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 में सबसे बड़ी फिल्म रही 'विक्रम', पिछले साल इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म भी थी. इससे आगे सिर्फ KGF 2 और RRR रहीं. ताजा खबर ये है कि कमल हासन अब प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में विलेन का रोल करने वाले हैं. लेकिन ये अकेला बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है, इसमें कमल नजर आने वाले हैं. सॉलिड कमबैक के बाद, कमल अपने 2.0 वर्जन के साथ कुछ बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर लौट रहे हैं:

Advertisement

इंडियन 2 
1996 में आई कमल की फिल्म 'इंडियन' उस समय तमिल सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई थी. एक पूर्व-स्वतंत्रता सेनानी पिता और उसके भ्रष्ट्र बेटे की इस कहानी ने पूरे देश से बहुत तारीफें बटोरी थीं. तभी से लोग फिल्म का एक सीक्वल बनाने की डिमांड करते रहते थे. आखिरकार कमल और डायरेक्टर शंकर ने लोगों की सुनी और 'इंडियन 2' शूट हो चुकी है. पोस्ट प्रोडक्शन के स्टेज पर चल रही इस फिल्म के 2024 की शुरुआत में थिएटर्स तक पहुंचने की उम्मीद है. इस फिल्म के लिए माहौल इतना बना हुआ है कि ये बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाका कर सकती है.

'इंडियन 2' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

KH 233
इंडियन 2 के बाद कमल अपनी 233वीं फिल्म करेंगे जिसका टाइटल आभी तय नहीं किया गया है. इसे अभी KH233 ही कहा जा रहा है. दो साल में 'वलिमई' और 'थुनिवु' जैसी दो बड़ी हिट्स दे चुके डायरेक्टर एच. विनोद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसे बहुत तेजी से शूट किया जाएगा और ये भी 2024 में बड़े पर्दे तक पहुंच सकती है.  

मणिरत्नम के साथ फिल्म 
कमल ने 1987 में मणिरत्नम के साथ 'नायकन' में का किया था. इसे तमिल सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. भारत की तरफ से इसे ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था. ये रिकॉर्ड देखते हुए ही सिनेमा फैन्स काफी सालों से कमल से फिर मणिरत्नम के साथ काम करने की डिमांड कर रहे थे. आखिरकार, ये डिमांड भी पूरी होने जा रही है. कमल खुद ये कोलेबोरेशन कन्फर्म कर चुके हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये प्रोजेक्ट 2024 में फ्लोर्स पर जाएगा. 

Advertisement
मणिरत्नम, कमल हासन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

 
KH 235
तमिल सिनेमा में दलित आवाजों और सोशल-पॉलिटिकल नैरेटिव के दिखाने के लिए खूब तारीफ़ पा चुके पा रंजीत इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. कमल स्टारर इस फिल्म का भी टाइटल फाइनल नहीं है. 'मद्रास' 'कबाली' और 'काला' जैसी फिल्में बना चुके रंजीत के साथ कमल हासन का आना, सिनेमा लवर्स के लिए एक ड्रीम कोलेबोरेशन है. 

प्रोजेक्ट के 
'महानती' जैसी शानदार फिल्म बना चुके नाग आश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' सिनेमा लवर्स को बहुत एक्साइट कर रही है. फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की गई हैं. लेकिन इसकी कहानी फ्यूचर की टाइमलाइन में सेट बताई जा रही है. फिल्म में प्रभास लीड रोल कर रहे हैं और उनके सामने जबरदस्त टक्कर देने के लिए कमल हासन को लिया गया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कमल फिल्म में एक भयानक विलेन प्ले करने वाले हैं. 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी हैं. 

कमल हासन, प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कैथी 2 
डायरेक्टर लोकेश कनगराज के यूनिवर्स में सेट 'विक्रम' की कहानी कैथी से शुरू हुई थी. कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल की 'विक्रम' का बेस 'कैथी' ही थी. लोकेश जल्द ही अपने यूनिवर्स की पहली फिल्म का सीक्वल बनाने वाले हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'कैथी 2' में फैन्स को कमल हासन के एक खास कैमियो भी देखने को मिलेगा. 

Advertisement

विक्रम 2- विक्रम 3  
लोकेश कनगराज यूनिवर्स (LCU) में ही 'विक्रम' के दो सीक्वल भी आने हैं. कमल हासन का किरदार इन फिल्मों में और भी जोरदार होने वाला है. उनके फैन्स उन्हें फिर से एक्शन अवतार में देखने के लिए यकीनन बहुत एक्साइटेड रहेंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'विक्रम 2' 2024 में और तीसरा सीक्वल 2025 तक थिएटर्स में पहुंच सकता है. 

इन सब फिल्मों से पहले, इसी साल अक्टूबर में डायरेक्टर लोकेश की 'लियो' आ रही है. 'विक्रम' के बाद लोकेश की अगली फिल्म यही है और बताया जा रहा है कि इन दोनों मने भी कनेक्शन है. इसीलिए 'लियो' से जुड़ी फैन थ्योरी कहती है कि इसके एंड में भी कमल का छोटा सा कैमियो देखने को मिल सकता है. यानी कमल हासन अगले दो साल में तमिल सिनेमा को खुद आगे बढ़कर लीड करने वाले हैं. उनका स्टारडम और इन सभी फिल्मों के डायरेक्टर्स की रेपुटेशन ही इन्हें बड़ी कामयाबी दिलाने के लिए पर्याप्त है. 

 

Advertisement
Advertisement