scorecardresearch
 

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे क्र‍िकेटर शुभमन गिल? ऋतिक रोशन के हैं बड़े फैन

क्रिकेटर शुभमन गिल ने हाल ही में बॉलीवुड की ओर अपना एक कदम बढ़ाते हुए फिल्म के डबिंग की है. स्पाइडर मैन:अक्रॉस द स्पाइडर वर्स फिल्म में अपनी आवाज देने वाले शुभमन ने हमसे अपनी एक्टिंग डेब्यू पर भी बातचीत की.

Advertisement
X
शुभमन गिल
शुभमन गिल

बॉलीवुड और क्रिकेट दो ऐसी चीजें हैं, जिसको लेकर क्रेज पूरे देशभर में है. अगर ऐसे में जब ये दोनों आपस में मिल जाते हैं, तो फैंस का उत्साहित होना लाजीम है. कुछ ऐसा ही नजारा थर्सडे को मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में देखने को मिला, जब क्रिकेट शुभमन गिल स्पाइडर मैन के प्रमोशन में पहुंचे.
 
बता दें, शुभमन गिल ने स्पाइडर मैन:अक्रॉस द स्पाइडर वर्स फिल्म में अपनी आवाज दी है. शुभमन ने इसे दो भाषाओं हिंदी और पंजाबी में डब किया है. मौके पर शुभमन ने मीडिया के सवालों का भी दिल खोलकर जवाब दिया. 

Advertisement

स्पाइडर मैन के लिए हामी भरने पर शुभमन कहते हैं, स्कूल के दिनों में मैं स्पाइडर मैन का बहुत बड़ा फैन था. मैं उसकी कॉपी किया करता था. मुझे याद है, स्कूल से वापस लौटते वक्त घर के दो दरवाजों के बीच पैर लगाकर ऊपर चढ़ने की कोशिश करता था. एक दिन किसी ने दरवाजा बंद कर दिया था और मैं गिर गया. दीवारों पर चढ़ना, सीढ़ियों से लटकना, उसकी तरह पोज करना, मेरी दिनचर्या में शुमार था. एकबार किसी ने बोतल फेंकी और झट से मैंने कैच कर लिया था, फिर एहसास होता था कि कहीं मैं ही स्पाइडर मैन तो नहीं हूं. मैं समझता था कि जो मैं कर रहा हूं, वो कोई और नहीं कर सकता है. बहुत से पागलपन किए हैं. 

शुभमन ने पंजाबी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में डब किया है. अपने रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस पर शुभमन कहते हैं, इससे पहले मैंने कभी डबिंग नहीं की. पंजाबी भाषा में बोलना मजेदार रहा है. हिंदी में भी बहुत मजा आया है. जितना मैंने सोचा था उससे थोड़ा मुश्किल था, लेकिन ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतरीन रहा है. उम्मीद है लोगों को भी पसंद आएगी. 

Advertisement

एंटरटेनमेंट की दुनिया में डबिंग की शुरुआत भले शुभमन ने कर दी है लेकिन क्या वो एक्टिंग को लेकर भी कुछ प्लान कर रहे हैं. जवाब में शुभमन कहते हैं, मैं इस आइडिया से बहुत ही फैसिनेटेड हूं. मुझे नहीं पता कि मैं फिल्म में काम कर पाऊंगा कि नहीं. इसपर कुछ कह नहीं सकता हूं. जाहिर सी बात है यह एक्टिंग के लिए आपके अंदर वो स्किल होनी चाहिए. हम देखते हैं कि एक्टर्स जो असल में होते हैं, वो ऑन स्क्रीन बिलकुल ही अलग से लगने लगते हैं. 

ऋतिक रोशन का फैन हूं 
अपनी जिंदगी में शुभमन किसे हीरो मानते हैं और किस बॉलीवुड एक्टर को फॉलो करते हैं. इसके जवाब में शुभमन कहते हैं, मैं अपने पिताजी को अपना रियल हीरो मानता हूं. इसके अलावा बॉलीवुड में  मैं ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करता हूं. उनकी ऐश्वर्या राय की फिल्म धूम मुझे बहुत पसंद आई थी. कोई मिल गया मैं कई बार देख चुका हूं. 

वेनम के लिए विराट कोहली होंगे परफेक्ट 
क्रिकेट मैच के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर कैसे आपने डबिंग के लिए हामी भरी. जवाब में शुभमन कहते हैं, मैंने डब करने के दो दिन पहले स्क्रिप्ट पढ़ी थी. बहुत मुश्किल नहीं लगा था. हां कुछ इमोशनल सीन्स को करने में दिक्कत आई थी. ओवरऑल काम अच्छा रहा. वेनम के किरदार के लिए विराट कोहली बेस्ट होंगे और स्पाइडर मैन के रुप में मैं ईशान किशन को देखता हूं. 

Advertisement

तो मैं स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर जाता
मैं इसके रिलीज को लेकर खासा उत्साहित हूं. मेरा पूरा परिवार और फैमिली थिएटर जाने वाला है. चंडीगढ़ और मुंबई दोनों जगह स्क्रीनिंग होगी. पर अफसोस उस वक्त मैं क्रिकेट की वजह से विदेश लंदन में होऊंगा. अगर यहां होता, तो बेशक स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम पहनकर मैं प्रीमियर में शामिल होता है. मुझे बड़ा मन था. 

 

Advertisement
Advertisement