scorecardresearch
 

'अवतार 2' की सक्सेस का रोहित शेट्टी की 'सर्कस' पर पड़ेगा असर? क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट 

रिलीज से पहले 'अवतार 2' ने इंडिया में करोड़ों की एडवांस बुकिंग कर ली है. हॉलीवुड की इस फिल्म के ठीक एक हफ्ते बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस रिलीज हो रही है. क्या अवतार 2 की पॉप्युलैरिटी सर्कस की बुकिंग पर असर डालेगी?

Advertisement
X
अवतार2-सर्कस
अवतार2-सर्कस

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार 2' इस हफ्ते रिलीज को तैयार है. पूरे दुनियाभर में फिल्म रिलीज से पहले चर्चा में है. इंडियन ऑडियंस के बीच भी फिल्म का खासा बज है. आलम यह है कि फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते ही एडवांस में टिकट्स हाथों-हाथ बिक रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है पूरे देश में सभी रीजन को मिलाकर 'अवतार 2' ने लगभग 40 करोड़ की एडवांस कमाई कर ली है. बता दें, अवतार 2 की रिलीज के अगले हफ्ते यानी 23 दिसंबर को रोहित शेट्टी अपनी फिल्म 'सर्कस' लेकर आ रहे हैं. ऐसे में क्या एक हफ्ते के विंडो में सर्कस की रिलीज को दर्शकों की ओपनिंग मिल पाएगी या फिर 'अवतार 2 की पॉप्युलैरिटी का असर इस पर पड़ेगा. आईए जानते हैं ट्रेड एक्सपर्ट्स से.. 

Advertisement

'अवतार 2' की हो चुकी है लगभग 40 करोड़ की एडवांस बुकिंग !
जाने-माने फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट व प्रोड्यूसर गिरिश जौहर बताते हैं, 'अवतार 2' की एडवांस बुकिंग केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्डवाइड में बहुत ज्यादा है. खासकर इंडिया में तो अलग-अलग भाषाओं में इसकी तेजी से बुकिंग हो रही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. जितने भी रिव्यूज आए हैं और स्क्रीनिंग्स हुई हैं, वर्ड ऑफ माउथ का भी इसको बहुत फायदा मिलने वाला है. फिल्म को गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन भी मिली है. यह सब बातें सिनेप्रेमियों को एक्साइट तो कर ही रही है. फिल्म बड़े पर्दे लायक ही है, तो यह तय है कि यहां के लिए बंपर ओपनिंग होगी. एडवांस बुकिंग यहां 40 करोड़ तक पहुंच चुकी है. वहीं अगले हफ्ते रोहित शेट्टी की सर्कस आने वाली है. तो जाहिर है इस पर असर पड़ेगा ही. शायद यही वजह है 'सर्कस' का प्रमोशन लार्ज स्केल पर किया जा रहा है. सर्कस पर बहुत बड़ा प्रेशर हो सकता है. अगर फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है, तो अवतार 2 को इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा. 'सर्कस' के सामने 'अवतार 2' एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है. 

Advertisement

'25 लाख रुपये मिले या नहीं?' दृश्यम 2 के इस एक्टर से क्यों पूछा जा रहा है ये सवाल

सर्कस ट्रेलर को मिले एवरेज रिव्यू पर बुकिंग का होगा असर?
फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा बताते हैं, एक हफ्ते का गैप काफी होता है. ऐसा भी हुआ है कि एक साथ रिलीज हुई दो फिल्मों ने भी बेहतरीन ओपनिंग की है. रही बात 'अवतार 2' की, तो जाहिर है बहुत बड़े ब्रांड वाली फिल्म है, इसका असर सर्कस के बिजनेस पर पड़ सकता है. हालांकि रोहित के लिए यह राहत की बात है कि एक दिन दोनों फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं. हां, एक साथ रिलीज हो रही होती, तो मेरा जवाब कुछ और होता. सर्कस के ट्रेलर रिव्यू को लेकर लोगों का रिएक्शन भी काफी मिक्स्ड था. रोहित शेट्टी की अमूमन जिस मिजाज की फिल्में होती हैं, इसमें वो पंच मिसिंग नजर आया है. हालांकि इतनी जल्दी कुछ कहना सही नहीं होगा. कई बार ऐसा होता है, डायरेक्टर सारे पंच ट्रेलर में रिवील नहीं करता है. हो सकता है फिल्म देखने के बाद फैंस सरप्राइज हो जाए. वहीं इस पर गिरिश कहते हैं, रोहित शेट्टी कमर्शल फिल्म के लिए पहचाने जाते हैं. उनके रिव्यूज हमेशा मिक्स्ड रहे हैं. लेकिन पोस्ट कोरोना दर्शकों का टेस्ट बदला है. अगर जनता को ट्रेलर नहीं पसंद आया है, तो इसका असर फिल्म की बुकिंग पर भी दिख सकता है. 

Advertisement

Besharam Rang Troll: कॉपी है शाहरुख खान का गाना 'बेशर्म रंग'? दीपिका के डांस का उड़ा मजाक, मीम्स Viral

सर्कस को मिलेगा लंबे वीकेंड का सहारा? 
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, रोहित के लिए यह अच्छी बात है कि 'अवतार 2' और 'सर्कस' एक हफ्ते के गैप पर आ रही है. दूसरा फायदा यह भी है कि फिल्म क्रिसमस की छुट्टियों पर आ रही है, जो एक लंबा वीकेंड है. हॉलीडे के इस पीरियड में कई फिल्मों ने मुनाफे कमाए हैं. बिजनेस आसमान भी छू सकता है लेकिन निर्भर करता है कंटेंट पर, अगर स्टोरी ही बकवास रही, तो फिर हॉलीडे भी नहीं बचा सकती है. देखो, सर्कस और 'अवतार 2' को कंपेयर किया नहीं जा सकता है. क्योंकि अवतार मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 

Advertisement
Advertisement