scorecardresearch
 

भोजपुरी एक्टर्स को अक्षरा सिंह का जवाब, काम नहीं करना तो मर्द की तरह बाहर आकर कहो

बदलापुर महोत्सव में अक्षरा सिंह पर पत्थरबाजी हुई. एक्ट्रेस ने अपना पक्ष सामने रखतेे हुए रिएक्ट किया है. अक्षरा कहती हैं- मुझे कई जगहों से सुनने में आ रहा है कि लोग कह रहे हैं मैंने नाराजगी में शो बंद कर दिया है. जिस पर मैं कह दूं कि मैं नाराज होती नहीं हूं, अब चाहे पत्थर बरसे या कुछ भी हो जाए. 

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह फिर सुर्खियों में हैं. अक्षरा सिंह पर बदलापुर महोत्सव के दौरान पत्थरबाजी हुई. जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस परेशान हो गए. कहा गया लोगों के पत्थर फेंकने के बाद अक्षरा सिंह काफी नाराज हुईं और वे गुस्से में शो छोड़कर चली गईं. हालांकि अक्षरा सिंह का अलग ही पक्ष है. आजतक डॉट इन से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वे नाराज नहीं होतीं. अक्षरा ने आगे और क्या कहा चलिए जानते हैं.

Advertisement

मैं नाराज नहीं होती- अक्षरा सिंह

बीते दिनों मैं शो में बदलापुर गई हुई थी. ऊपरवाले की कृपा से उस इवेंट में भारी तादाद में लोग जुटे थे. ये बात मैं हमेशा से कहती आई हूं कि अक्षरा सिंह और बवाल न हो, तो फिर कोई मतलब नहीं. शो को बीच में बंद करा दिया गया, दरअसल ऑर्गनाइजर का कहना था कि उनसे भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाएगी. इससे पहले मार-पीट या भगदड़ मच जाए, तो फिर हमलोग बदनाम हो जाएंगे. इसलिए कार्यक्रम को यहीं पर रोक देते हैं. यही आपकी सेफ्टी के लिए सही रहेगा, तो आप यहां से चले जाएं. हालांकि मुझे कई जगहों से सुनने में आ रहा है कि लोग कह रहे हैं मैंने नाराजगी में शो बंद कर दिया है. जिस पर मैं कह दूं कि मैं नाराज होती नहीं हूं, अब चाहे पत्थर बरसे या कुछ भी हो जाए. 

Advertisement

अक्षरा पर फेंके गए पत्थर?

पत्थर फेंकने पर अक्षरा कहती हैं, हां, स्टेज पर पत्थर फेंके गए थे. मुझे ऐसा नहीं लगता कि वो पत्थर मुझे मारे गए हैं. पता नहीं इसका कारण क्या होगा. देखिए, हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं. हो सकता है कि कोई ऑपोजिशन पार्टी का हाथ हो. एक ओर मेरे चाहने वाले हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं. हां, पिछले कुछ सालों में मेरे साथ कई चीजें ऐसी रही हैं, जिसमें मुझे टारगेट किया जाता रहा है. हालांकि मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान रही हूं. अब लोग इसे कॉन्सपिरेसी के तहत करे या अनजाने में, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. 

अक्षरा को बायकॉट करने की साजिश?

पिछले कुछ समय से अफवाहें इस तरह से भी रही हैं कि अक्षरा के साथ कोई भोजपुरी एक्टर काम नहीं करना चाहता है. कह लें भोजपुरी इंडस्ट्री में बायकॉट अक्षरा का ट्रेंड चल रहा है. इस पर रिएक्ट करते हुए अक्षरा कहती हैं, मैं अकेली लड़की, जो भी करती हूं डंके की चोट पर करती हूं. मैं तो कहूंगी कि अगर ऐसी बातें हो रही हैं, तो एक्टर्स को मर्द की तरह बाहर आकर यह कहना होगा कि हां, मैं अक्षरा के साथ काम नहीं करना चाहता हूं. हालांकि यह सवाल तो उन एक्टर्स से किया जाना चाहिए, जिनको लेकर यह खबर आ रही है, आप उनसे पूछे. जिन लोगों ने मना किया है और मेरे प्रति निगेटिव सोच रखते हैं, उनसे सवाल होना चाहिए, मैं इसका क्या जवाब दूंगी. आप ओपन आकर कहें, अंदर से वार वही करते हैं, जो बुजदिल होते हैं. हालांकि यह सब चीजें मुझे बहुत ही छोटी लगती है. वो जो बुरा दौर था, उसे पार कर यहां आ चुकी हूं. अब ये सब बातें मुझे मेंटली परेशान नहीं करती हैं. 

Advertisement

पवन सिंह पर क्या बोलीं अक्षरा?

पवन सिंह संग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से ही आपके साथ इस तरह की चीजें ज्यादा देखने को मिलती हैं. इसपर अक्षरा कहती हैं, पता नहीं, मैं इस मुद्दे पर बात भी नहीं करना चाहती हूं. देखें, सारी चीजें उजागर हैं और सबको सबकुछ पता है. कोई भी बात छिपी नहीं है, पूरी दुनिया और ऑडियंस देख रही है. यहीं सरवाइव कर रही हूं, यही फाइट भी कर रही और डट कर खड़ी भी हूं. मेरा यही जवाब काफी है. बाकी प्रतिद्वंदी नहीं रहेंगे, तो काम करने का मजा क्या है. इन बुरे दौर में भी मेरे परिवार और फैन ही मेरा सपोर्ट सिस्टम है.

 

Advertisement
Advertisement