बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (54) पर बुधवार की देर रात बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल के फ्लैट में घुसे चोर ने चाकू से कई बार हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सैफ को गर्दन, पीठ और हाथ सहित शरीर में कई जगह चोटें आई थीं. अभिनेता की मुंबई के लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी की गई. अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं और उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है, उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. उन्हें अगले दो या तीन दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. पुलिस की 35 टीमें इस हमले में शामिल आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.
हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके मुताबिक उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. अब तक तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिनमें आरोपी देखा गया है. पहले फुटेज में वह नंगे पांव सैफ के घर में घुसते हुए नजर आ रहा है. दूसरे में घर से निकलता हुआ और तीसरे फुटेज में वह नए हुलिये में दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: सैफ के घर में चोर: बाथरूम में छुपा, फिर हमला, 55 मिनट की कहानी, देखें वारदात
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध प्रोफेशनल क्रिमिनल नहीं लग रहा. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और ना ही उसके परिवार या किसी दोस्त के बारे में कोई जानकारी मिल पाई है. वह पुलिस को चकमा देने के लिए कपड़े बदल रहा है, उससे लग रहा है कि वह किसी क्राइम वेबसीरीज या क्राइम मूवी से प्रभावित है. मुंबई पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन ली और मुंबई के आसपास या बाहर की जगहों पर गया. पुलिस की कई टीमें लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं.
मामले में अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
1. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. उन्होंने पुणे में संवाददाताओं से बातचीत में कहा- एक संदिग्ध जिसे हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था (बाद में रिहा कर दिया गया) वह किसी गिरोह का हिस्सा नहीं था. किसी गिरोह ने इस हमले को अंजाम नहीं दिया है. कदम ने कहा कि अभिनेता पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद था
2. पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक कारपेंटर को उठाया था, क्योंकि वह सैफ अली खान के घर में घुसपैठ करने वाले आरोपी जैसा दिखता था. उसे शुक्रवार सुबह पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं था और अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: सैफ पर हमला करने वाले को ढूंढ रहीं 35 टीमें, करीना का बयान दर्ज... रहस्यमय 70 मिनट के राज से कब उठेगा पर्दा
3. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर को रेड स्कार्फ पहने और पीठ पर एक बैग लादे हुए, 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा गया. सैल अली खान इसी बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं. सीसीटीवी में संदिग्ध बिना चप्पल पहने दबे पांव सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. एफआईआर के मुताबिक, हमलावर को सैफ की हाउसहेल्प एलियामा फिलिप (56) ने रात करीब 2 बजे घर के भीतर देखा था. हमलावर ने उस पर भी हमला किया, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई.
4. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अबतक 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज किए हैं. हाउसहेल्प के अनुसार, 'संदिग्ध करीब 35-40 साल का था. उसका रंग सांवला, पतला शरीर, लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच के करीब थी. वह सिर पर टोपी के साथ गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहने हुए था. एलियामा फिलिप ने पुलिस को बताया कि घुसपैठिया सैफ अली खान के सबसे छोटे बेटे जहांगीर (Jeh) के कमरे में था. हाउसहेल्प ने उसे जेह के बिस्तर की ओर जाते देखा था. एलियामा ने उससे पूछा कि वह क्या चाहता है, तो घुसपैठिए ने 1 करोड़ रुपये की मांग की.
5. घरेलू सहायिका ने बताया कि हल्ला सुनकर सैफ अली खान और करीना कपूर जहांगीर के कमरे में पहुंचे और घुसपैठिए के साथ हाथापाई में सैफ घायल हो गए. पुलिस ने करीना कपूर का भी बयान दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में करीना के घर पर उनका बयान दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक जिनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए हैं, उनमें ज्यादातर सैफ अली खान के परिचित हैं. उनके स्टाफ से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान के मेडिकल दस्तावेज ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला: रात 2 बजे घर में क्या हुआ? 5 बड़े सवाल, देखें स्पेशल रिपोर्ट
6. डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान को तीन चोटें आई हैं. दो हाथ पर और एक गर्दन के दाहिनी ओर. चाकू के वार से सबसे ज्यादा घाव रीढ़ की हड्डी से थोड़ा हटके पीठ में लगा है. अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे के मुताबिक, 'एक नुकीली चीज (चाकू का टुकड़ा) उनकी पीठ के अंदर घुसी हुई थी, जो ड्यूरा और रीढ़ की हड्डी को छूते हुए बहुत गहराई तक चली गई थी. गनीमत रही कि रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.'
7. सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह ने बताया कि करीब 3 बजे जब वह अभिनेता के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक महिला उनके सामने आई और यू टर्न लेने के लिए कहने लगी. ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कहा, 'अभिनेता का सफेद कुर्ता खून से भर गया था. अस्पताल जाने तक मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान हैं. अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने बोला कि स्टाफ को बुलाओ मैं सैफ अली खान हूं, तब मुझे पता चला. उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मुझे 5-6 मिनट लगा.'
8. बता दें कि 14 जनवरी की रात 2.42 बजे शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में भी एक संदिग्ध ने घुसने की कोशिश की थी. लेकिन सफल नहीं हो पाया था. पुलिस का दावा है कि ये एक ही शख्स हो सकता है. दरअसल बांद्रा में सैफ, सलमान, शाहरुख, रेखा समेत कई फिल्मी सितारों के बंगले और फ्लैट हैं. सैफ अली खान और शाहरुख खान के घर के बीच की दूरी करीब पौने 3 किलोमीटर है. अब अंदेशा ये उठ रहा है कि क्या एक ही चोर ने सैफ और शाहरुख के घर की रेकी करके अंदर घुसने की कोशिश की?
यह भी पढ़ें: हुलिया बदला, सुबह 8 बजे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास ही घूमता रहा सैफ पर हमला करने वाला...नई तस्वीर आई सामने
9. मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या, सलमान खान के घर को निशाना बनाकर हुई फायरिंग के बाद अब सैफ पर हुए जानलेवा हमले ने, इस इलाके और यहां रहने वाले फिल्मी सितारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. इसे लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर हमला बोला और उसके राज में महाराष्ट्र व मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया. विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'केवल एक घटना के आधार पर मुंबई को असुरक्षित शहर कहना गलत है. मुंबई देश के सभी महानगरों में सबसे सुरक्षित शहर है.'
10. सैफ अली खान ब्रांद्रा की जिस बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहते हैं, पुलिस ने उसका पूरा रिव्यू किया है. साथ ही फोरेंसिक टीम के साथ सैफ के फ्लैट (11वीं और 12वीं मंजिल पर स्थित डुप्लेक्स) में पुलिस ने क्राइम सीन भी देखा और साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस को संदेह है कि घुसपैठिया पिछले गेट फांदकर बिल्डिंग प्रिमाइसेस में घुसा था. उसने सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए इमरजेंसी एग्जिट वाली सीढ़ियों से बिल्डिंग में ऊपर चढ़ना शुरू किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे संदिग्ध के बारे में सुराग जुटाने के लिए मुखबिरों और हिस्ट्रीशीटरों के अपने नेटवर्क का सहारा ले रहे हैं.