scorecardresearch
 

दिल्ली में होने जा रहा है सबसे बड़ा सूफी इवेंट, इश्क सूफियाना का हिस्सा बनने को हो जाइए तैयार

सूफी म्यूजिक अपनी आत्मा से गाने जैसा है. काफी समय से सूफी विचारधारा कई संस्कृतियों में फैल गई है. 104.8 इश्क एफएम इश्क सूफियाना के साथ रहस्यमय प्रेम और दिव्य आनंद लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली का सबसे बड़ा सूफी इवेंट 12 अक्टूबर शाम 6 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होने वाला है. 

Advertisement
X
इश्क सूफियाना 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगा
इश्क सूफियाना 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगा

सूफी म्यूजिक रूह से गाने जैसा है. काफी समय से सूफी विचारधारा कई संस्कृतियों में फैल गई है. सूफी म्यूजिक आपके दिल को सुकून तो देता ही है, साथ ही आपको ऐसे प्यार से रूबरू करवाता है, जो शायद ही आपने महसूस किया होगा. जिस्म से रूह के रिश्ते की गहराई, प्रेम को समझने और परमानंद को पाने का जरिया फैंस के लिए सूफी म्यूजिक ही तो है.

Advertisement

104.8 इश्क एफएम इश्क सूफियाना के साथ रहस्यमय प्रेम और दिव्य आनंद लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली का सबसे बड़ा सूफी इवेंट 12 अक्टूबर शाम 6 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होने वाला है. 

भारत के सबसे पॉपुलर कव्वाली आर्टिस्ट निजामी ब्रदर्स और न्यू एज पावरहाउस सूफी सिंगर्स नूरान सिस्टर्स आ रहे हैं, अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से हर सूफी म्यूजिक लवर की शाम रंगीन करने के लिए. परमानंद पाने के लिए तैयार हो जाइये. ये इवेंट आप किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहेंगे.

कौन हैं नूरान सिस्टर्स?

फिल्म हाई वे के गाने पटाखा गुड्डी, मिर्जया के होता है, दुनिया मतलब की, अल्लाह हू, यार दा दीवाना फकीरां और अली अली अली जैसे बेहतरीन गानों को नूरान सिस्टर्स ने गाया है. ये दो बहनों की जोड़ी अपनी खूबसूरत और मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

वहीं निजामी ब्रदर्स की बात करें तो उन्होंने हम सभी को कुन फाया कुन, अजमेर वाले ख्वाजा, मेरे रशके कमर और छाप तिलक सब छीनी जैसे बेहतरीन सूफी सॉन्ग्स दिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement