scorecardresearch
 

कंतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी 'जय हनुमान' में निभाएंगे बजरंगबली का रोल, फर्स्ट लुक देख फैंस बोले- जय श्री राम

'जय हनुमान' का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया. नए पोस्टर ने फैंस को इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड कर दिया है. दिवाली के मौके पर मूवी की पहली झलक दिखी है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान के रूप में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी

प्रशांत वर्मा की मचअवेटेड फिल्म 'जय हनुमान' की जबसे घोषणा हुई है, मूवी सुर्खियों में है. 'जय हनुमान' प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. फिल्म 'हनुमान' की जबरदस्त सफलता ने इसे और भी खास बना दिया है. अब सबकी निगाहें 'जय हनुमान' पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

'जय हनुमान' का फर्स्ट लुक

मूवी सबसे पवित्र और प्रसिद्ध पौराणिक सुपरहीरो को जीवित करने वाला है. यह एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है, क्योंकि इसके हाल ही में रिलीज किए गए फर्स्ट लुक में हम कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को भगवान हनुमान के रूप में देख सकते हैं.

'जय हनुमान' का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया. भगवान हनुमान को उनकी पूरी ताकत में दिखाते हुए नए पोस्टर ने फैंस को इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड कर दिया है. दिवाली के मौके पर मूवी की पहली झलक दिखी है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान के रूप में नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने इस रोमांचक फर्स्ट लुक को एक खास कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा है- वचनपालनं धर्मस्य मूलम्.

Advertisement

हनुमान के लुक में ऋषभ शेट्टी
ये फर्स्ट लुक पोस्टर एक नए इंडियन सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत का संकेत देता है. ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स बनने का वादा करता है, जो इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों से जुड़ा हुआ है.

नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म "जय हनुमान" में हाई क्वालिटी और एक्सीलेंट टेक्निकल स्टैंडर्ड का प्रदर्शन देखने मिलने वाला है. क्योंकि इन प्रोड्यूसर्स को क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है. फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है. 

पोस्टर में ऋषभ भगवान हनुमान के गेटअप में हैं. माथे पर चंदन तिलक लगाया है. अपने प्रभु श्रीराम की मूर्ति को वो हाथों से पकड़े हुए हैं. फैंस हनुमान के गेटअप में ऋषभ को पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ये पोस्टर देखकर जय हनुमान और श्री राम के जयकारे लगाते हुए दिख रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement