जैमी लीवर इन दिनों घर पर रहकर अपनी दादी की सेवा कर रही हैं. दरअसल उनकी दादी हाल ही में कोरोना के चपेट में आ गई थीं. वहीं लॉकडाउन के काम पर जैमी ने कहा कि इस वक्त तो उनके पास कोई प्रॉजेक्ट नहीं है. फिलहाल वे अपने कॉन्टेट पर काम कर रही हैं. आगे उनका प्लान खुद का शो लेकर आने का है.
जैमी बताती हैं, पिछला लॉकडाउन तो फिर भी बहुत आराम से गुजरा था. उस वक्त कुछ खास दिक्कत नहीं आई थी. इस बार हालात इतने खराब है कि जो थोड़े बहुत काम बचे थे, वो भी पूरी तरह से ठप हो गए. इस बार तो हमने बहुत करीब से कोविड की वजह से अपने फैमिली मेंबर्स को जूझते देखा. मेरी दादी खुद इसके चपेट में आ गई थी. यह तो हमारी खुशनसीबी थी कि दादी का इलाज घर पर करवाया और वो ठीक हो गईं.
हम सभी घर ही हैं और काम के फ्रंट की बात करें, तो सब कुछ ठंडा ही पड़ चुका है. इस बार का लॉकडाउन तो बहुत ही दुखद गुजर रहा है. ऊपरवाले से यही दुआ है कि जल्द से जल्द यह वक्त गुजर जाए और हम नॉर्मल जिंदगी में वापस आ जा जाएं. फिलहाल मैं खुद के प्रॉजेक्ट पर काम कर रही हूं. जल्द ही एक शो लाने का प्लान है.
जॉनी लीवर की बेटी होने का प्रेशर मैंने नहीं लिया, लोगों ने बनाया
कॉमिडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले जॉनी लीवर की बेटी जैमी को अक्सर पापा से कंपेयर किया जाता है. इस तुलना पर जैमी कहती हैं, मैंने जब इंडस्ट्री ज्वाइन की थी. तो उस वक्त यह प्रेशर कभी नहीं लिया कि मैं लिजेंड्री आर्टिस्ट जॉनी लीवर की बेटी हूं. मैं तो ये मानती थी कि मैं एक आर्टिस्ट हूं, बस मुझे खुद को साबित करना है. अगर मैं इसका प्रेशर लेती न कि मैं जॉनी लीवर की बेटी हूं और मुझे तो उनके मापदंडों पर खरा उतरना है, तो शायद मैं आज कहीं पीछे रह जाती. इतना प्रेशर और लोगों की उम्मीदें, मैं संभाल नहीं पाती.
इसलिए मैंने सोचा कि पहले मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर खुद की पहचान बनाऊं. छोटे-मोटे काम जो मिल रहे हैं, उसे कर खुद को साबित कर लूं. बाद में जजमेंट जो होगा, वो देखेंगे. हालांकि जब काम स्टार्ट किया, तो लोग आकर मेरे जेहन में यह बातें डालते थे. मेरी लड़ाई यहां पापा के शोहरत के साथ नहीं थी, यह लड़ाई तो खुद से थी कि यहां एक फीमेल कॉमिडी एक्टर के रूप में खुद को साबित कर सकूं. धीरे-धीरे लोग मुझे पापा के साथ कंपेयर करते गए और मुझ पर प्रेशर बनाने लगे. मैं कह दूं, पापा और मेरी तुलना हो ही नहीं सकती है, सबसे पहले तो मेल कॉमेडियन हैं, मेरे और उनके अंदाज में जमीन आसमान का फर्क है. मैं एक कमडियन के साथ-साथ डांस और सिंगिंग भी करती हूं. मेरी यही कोशिश है कि मैं लोगों को अपने काम से सरप्राइज करती हूं. महिला कॉमेडियन के स्टीरियोटाइप को खत्म करना चाहती हूं.