फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इसके अलावा मुनव्वर फारूकी के करीबी दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन हॉस्पिटल में दिख रहे हैं.
Sikander Bharti Death: मशहूर डायरेक्टर सिकंदर भारती का निधन, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
फिल्म डायरेक्टर सिकंदर भारती ने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने हिंदी सिनेमा को हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है. उनके परिवार में उनकी पत्नी पिंकी और तीन बच्चे सिपिका, युविका और सुकरात हैं.
जाह्नवी कपूर ने गांधी-अंबेडकर पर की बात, फैंस हुए सरप्राइज, बोले- ब्यूटी विद ब्रेन
अक्सर यही होता है कि कोई सेलिब्रिटी किसी शो या इंटरव्यू में जाकर अपनी जिंदगी या प्रोजेक्ट पर बात करता है. लेकिन इस मामले में जाह्नवी कपूर ने हर किसी को अपनी बात से हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दलित समाज, गांधी और भीमराव अंबेडकर पर बात की.
'मतलबी हैं डेविड धवन, गोविंदा को बहकाया', फिल्ममेकर ने एक्टर को लेकर किया शॉकिंग दावा
पहलाज निहलानी ने ही गोविंदा को एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में लॉन्च किया था. उन्होंने गोविंदा संग मिलकर ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्में बनाई थीं. दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. अब उन्होंने गोविंदा और डेविड धवन को लेकर शॉकिंग दावा किया है.
Munawar Faruqui की बिगड़ी तबीयत, दूसरी बार अस्पताल में हुए एडमिट, हालत देखकर फैन्स परेशान
मुनव्वर फारूकी के करीबी दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन हॉस्पिटल में दिख रहे हैं. ये दूसरी बार है जब वो फैन्स हॉस्पिटल के बेड पर दिखे. इसलिये उनके चाहने वाले उन्हें लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं.
नहीं परफेक्ट हो रहा था सीन, नाचते-नाचते रो पड़ीं ऋचा चड्ढा, गुस्से में भंसाली बोले- और कितने टेक चाहिए
ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' के गाने 'मासूम दिल है मेरा' में जबरदस्त परफॉरमेंस दी है. लेकिन इस गाने को शूट करते वक्त एक्ट्रेस ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं. भंसाली ने बताया कि ऋचा को उन्होंने डांट लगाई थी, जिसके बाद वो खुद भी गुस्सा हो गईं. शूट के अंत तक आते-आते एक्ट्रेस के आंसू बह गए थे.