भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी फोकस कर रही हैं. फिट और फाइन दिखने के अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पर आये दिन रानी चटर्जी अपने नये प्रोजेक्ट्स की जानकारी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के फैंस को जानकर खुशी होगी कि वो जल्द ही भजन सम्राट अनूप जलोटा संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
अनूप जलोटा-रानी चटर्जी आये साथ
रानी चटर्जी ही जल्द ही पर्दे पर अपना लेडी सिंघम अवतार दिखाती नजर आयेंगी. पर उससे पहले उन्होंने अनूप जलोटा (Anup Jalota) संग नये प्रोजेक्ट के लिये हाथ मिलाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर भजन सम्राट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों ही स्टार्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हांलाकि, अभी ये साफ नहीं है कि अनूप जलोटा और रानी चटर्जी फिल्म में साथ दिखने वाले हैं या फिर म्यूजिक वीडियो में. रानी चटर्जी और अनूप जलोटा के साथ कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) भी साथ नजर आने वाले हैं. अब ये तिगड़ी किसी शो में साथ दिखे या म्यूजिक एल्बम में, लेकिन इतना साफ है कि जब ये साथ आयेंगे, तो खूब सारा धमाल होने वाला है.
अनूप जलोटा म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के साथ एंट्री लेकर हर किसी के दिमाग में खलबली मचा दी थी. शो में अनूप जलोटा और जसलीन का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा. शो में रहकर दोनों हमेशा ही रिलेशनशिप में रहने का दावा करते रहे. हांलाकि, बाहर निकलते ही अनूप जलोटा और जसलीन ने एक-दूसरे को गुरू-शिष्य बताना शुरू कर दिया. अब देखते हैं कि रानी चटर्जी और अनूप जलोटा को साथ देख कर जसलीन का क्या रिएक्शन होता है.