scorecardresearch
 

Jasmin Bhasin की पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की रिलीज डेट का ऐलान, गिप्पी ग्रेवाल की बनी हैं हीरोइन

इस दीवाली दर्शक हंसी मजाक से भरी इस कॉमेडी और आकर्षक रोमांटिक सीन्स के साथ इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में पंजाब में शुरू की गई थी. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से स्प्रेड हुई थीं.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जैस्मिन
  • पंजाबी सिनेमा में कर रहीं काम

गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टारर हनीमून इस दीवाली 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. जब से इस फिल्म की घोषणा की गई है, तब से प्रसंशक दोनों ही कलाकारों को इस रोमांटिक कॉमेडी में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. फिल्म को नरेश कथूरिया ने लिखा है.

Advertisement

इस दीवाली दर्शक हंसी मजाक से भरी इस कॉमेडी और आकर्षक रोमांटिक सीन्स के साथ इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में पंजाब में शुरू की गई थी. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से स्प्रेड हुई थीं.

'थप्पड़ कांड' के बाद मुंबई में दिखे Will Smith, 3 दिन ISKCON में रहे, यूजर्स बोले- दूर रहो, चांटा मार देगा

यूनीक कॉन्सेप्ट पर बनी है फिल्म

हनीमून यह फिल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है जिनकी नई नई शादी हुई है, जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं. लेकिन दीप की भोलीभालीऔर एक्सटेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है. वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं. इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं, जो केवल लवबर्ड्स के लिए होती है, और इस तरह एक हंसी से भरपूर यात्रा शुरू होती है.

Advertisement

Jersey Box Office Collection Day 1: KGF 2 की 'सुनामी' में डूबी जर्सी, शाहिद की फिल्म की धीमी शुरुआत, रहा फ्लॉप शो
 

इस फिल्म में सीमा कौशल, सरदार सोही, हार्बी संघा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि और नासिर चिन्योती भी नजर आएंगे. फिल्म का संगीत बी प्राक और जानी द्वारा कंपोज किया गया है.

टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म "हनीमून" में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन  अहम भूमिका में नजर आएंगे. अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भुषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.

तो आप भी इस रोमांटिक कॉमेडी को देखने के लिए हो जाइए तैयार.

 

Advertisement
Advertisement