scorecardresearch
 

Film Wrap: सभापति की 'टोन' पर जया बच्चन का पलटवार, तलाक के बाद डिप्रेशन में थे नागा चैतन्या

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. जया बच्चन संसद में अपना नाम 'जया अमिताभ बच्चन' बुलाए जाने पर फिर से नाराज हुई हैं. उन्होंने सभापति की टोन पर सवाल उठाए. वहीं नागा चैतन्या की सगाई के बाद उनके पिता नागार्जुन का रिएक्शन आया है. 

Advertisement
X
समांथा-नागा चैतन्या, जया बच्चन
समांथा-नागा चैतन्या, जया बच्चन

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. जया बच्चन संसद में अपना नाम 'जया अमिताभ बच्चन' बुलाए जाने पर फिर से नाराज हुई हैं. उन्होंने सभापति की टोन पर सवाल उठाए. वहीं नागा चैतन्या की सगाई के बाद उनके पिता नागार्जुन का रिएक्शन आया है.

Advertisement

'आप होंगी सेलेब्र‍िटी, लेकिन डेकोरम समझें' जया बच्चन से बोले सभापति
जया बच्चन के एक और वीडियो ने इंटरनेट पर जगह बनाई है. इसमें जया बच्चन सभापति जगदीप धनखड़ से बात कर रही हैं. वो कहती हैं, 'सर मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं. मैं कलाकार हूं. बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं. आपकी टोन... ये बर्दाश्त करने लायक नहीं है. हम कलीग हैं सर, आप भले ही चेयर पर बैठे हों...'

तलाक का दर्द छिपा रहे थे चैतन्य, शोभिता ने दिया सहारा! बेटे की सगाई पर बोले नागार्जुन
नागार्जुन ने बेटे की सगाई के बाद पहला इंटरव्यू दिया है. उनसे पूछा गया कि शोभिता और चैतन्य की सगाई कैसी रही. इसपर उन्होंने कहा, 'ये बहुत अच्छा रहा. चे को फिर से खुशियां मिल गई है. समांथा से अलग होने के बाद वो डिप्रेस हो गया था. मेरा बेटा दिखाता नहीं है, लेकिन मुझे पता था वो नाखुश है.

Advertisement

हज पर जाना चाहोगे? बिना हिचके अरशद ने किया मना, गुस्साए यूजर्स बोले- यही बदनसीबी है
समदीश भाटिया से बातचीत में अरशद ने प्रोफेशनल, पर्सनल लाइफ के अलावा धर्म पर भी बात की. होस्ट ने पूछा- आपको हज करने का मन है कभी? एक्टर ने बिना हिचके अपना जवाब नहीं में दिया. अरशद ने माना अगर उन्हें सऊदी घूमने का मौका मिलेगा तो वो जाना पसंद करेंगे, लेकिन वो धार्मिक इंसान नहीं हैं. अरशद का ये बयान वायरल हो चुका है. कई लोग एक्टर को हज पर जाने से मना करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

कैंसर ट्रीटमेंट से सुन्न पड़े ह‍िना खान के पैर, खोया बैलेंस, फ‍िर भी कर रहीं वर्कआउट
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस को स्टेज 3 कैंसर है. हिना ने बताया कि कीमोथेरेपी के साथ-साथ उन्हें न्यूरोपैथिक पेन भी होने लगा है. एक्सरसाइज करते हुए उनके पैर अचानक सुन्न पड़ जाते हैं. इस दौर में कोई उन्हें उठाता है तो वो खड़ी हो पाती हैं. 

जॉन अब्राहम ने जर्नलिस्ट पर अपने गुस्से को बताया जायज, बोले- मुझे भड़काने के लिए प्लांट किया गया
एक इवेंट में जॉन जर्नलिस्ट पर भड़क गए थे और उन्होंने इस रिपोर्टर को काफी कुछ सुना डाला था. द रणवीर शो पॉडकास्ट में जॉन ने कहा, ‘मुझे पता है कि उस एक आदमी को वहां मुझे भड़काने के लिए, मुझे बुरा दिखाने के लिए, मुझे गुस्सा दिलाने के लिए प्लांट किया गया था. और मैं कहना चाहता हूं कि वो जीत गए और मैं हार गया क्योंकि मुझे गुस्सा आ गया.’ जॉन ने कहा कि वो सवाल उनसे ‘इरादतन’ गुस्सा दिलाने के लिए ही पूछा गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement