scorecardresearch
 

Film wrap: 'बूगी वूगी' में आईं जया किशारी, रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रोई मां

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. डांस शो 'बूगी वूगी' से जया किशोरी के ऑडिशन का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें 11 साल की जया किशोरी को क्लासिकल डांस करते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
जया किशोरी
जया किशोरी

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अपनी इंस्पायरिंग वीडियो से वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं. 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा की चौंकाने वाली ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भी अंजलि का बड़ा रोल है.

Advertisement

हाइवे के सेट पर आलिया भट्ट को डराकर रखते थे रणदीप हुड्डा, क्यों बोले- उन्होंने दुनिया नहीं देखी
आलिया भट्ट ने करियर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा के साथ हाईवे फिल्म में काम किया था. लेकिन फिल्म के सेट का एक्सपीरियंस उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था, क्योंकि रणदीप हुड्डा उन्हें डराकर रखते थे. वो एक्ट्रेस से बात ही नहीं करते थे. इसका खुलासा खुद रणदीप ने किया है.

Video: जब 'बूगी वूगी' डांस शो में जया किशोरी ने किया डांस, सुनाया कृष्ण भजन
डांस शो 'बूगी वूगी' से जया किशोरी के ऑडिशन का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें 11 साल की जया किशोरी को क्लासिकल डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में जया बताती हैं कि वो कोलकाता से हैं. जावेद जाफरी के कहने पर जया ने कृष्ण भजन भी सुनाया था.

Advertisement

मैं फनी हूं इसका मतलब ये नहीं कि इमोशनल नहीं  या एक अच्छी एक्टर नहीं हूं, बोलीं सारा
सारा के जोक्स लगातार आते रहते हैं. ऐसे में अगर कोई उनकी पर्सनालिटी के इस साइड को 'गंभीरता की कमी' भी मान बैठे तो कोई हैरानी की बात नहीं है. सारा मानती हैं कि उनका इस तरह 'लाउड और बिंदास' दिखना कई बार लोगों को हैरान कर जाता है और वो उन्हें 'सीरियस' नहीं लेते.

'हड्डियों का ढांचा', रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रोई मां, बहन का खुलासा
रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं. 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा की चौंकाने वाली ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भी अंजलि का बड़ा रोल है. रणदीप ने फिल्म के लिए 26 किलो वजन घटाया था. ये सब उन्होंने अपनी बहन अंजलि की निगरानी में किया. अंजलि का कहना है कि ये चीज उनके भाई अब दोबारा कभी नहीं करेंगे.

Do Aur Do Pyaar Teaser: प्यार के चक्कर में उलझी विद्या बालन, पति से प्यार मगर पसंद आ रहा दूसरा
विद्या बालन की रोमांटिक कॉमडी फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है, जिसमें विद्या उलझी हुई नजर आने वाली हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे बढ़िया सितारे अहम भूमिकाओं में दिखने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement