फिल्म रैप में जानें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. दूसरी ओर 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स शो में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. लेकिन ये फिल्म कोई भी अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई.
एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी, 10 साल बाद आया फैसला
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से जिया की मां राबिया को बड़ा झटका लगा है. वे सीबीआई कोर्ट के फैसले को आगे चुनौती देंगी. मालूम हो, 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत ने इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था.
'द कश्मीर फाइल्स' को नहीं मिला अवॉर्ड, अनुपम खेर बोले- इज्जत की उम्मीद सस्ते लोगों से नहीं
फिल्मफेयर के नॉमिनेशन्स की लिस्ट सामने आने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया था कि वो एक भी अवॉर्ड नहीं लेंगे. उन्हें इस अनैतिक और भ्रष्ट अवॉर्ड से अपना नाता नहीं जोड़ना है. अब जब फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला तो अनुपम खेर ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. अनुपम ने लिखा, 'इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.'
फैसले के बाद एक मां जहां मंदिर जाकर बेटे के बरी होने पर प्रसाद चढ़ा रही है. तो वहीं दूसरी ओर एक मां फैसले के बाद रुआंसी होकर अपने कार में बैठती हैं और घर को निकलती हैं. जिया की मां पिछले दस साल से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की जद्दोजहद में हैं. जिया की मां का मानना है, पावर और पैसे के सामने भले ही सिस्टम घुटने टेक ले, लेकिन वो अपनी आखिरी सांस तक बेटी के इंसाफ के लिए लड़ती रहेंगी और हिम्मत तो वो कभी नहीं हारने वाली हैं.
शाहरुख ने पहनी X की जैकेट, रफ एंड टफ लुक वायरल, फैंस को याद आ गईं प्रियंका
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं. ऐसे में अब सुपरस्टार को बेटे के कलेक्शन की जैकेट पहने देखा गया है. आर्यन के ब्रांड का नाम dyavol.x है. ऐसे में उनके ब्रांड का लोगो X रखा गया है. शाहरुख इसी लोगो वाली ब्लैक लेदर जैकेट पहने दिखे, जिसे देखने के बाद यूजर्स को प्रियंका चोपड़ा की याद आ गई है.
चारु असोपा अपनी शादी को लेकर विवादों में बनी हुई हैं. इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. फिर बात उनके कपड़ों तक आ गई. एक तरफ चारु और राजीव का रिश्ता खत्म हो रहा है. तो दूसरी तरफ उनके अलग अंदाज और स्टाइलिश लुक्स को ट्रोल्स निशाने पर लेते हैं और उन्हें बातें सुनाते हैं. इसका जवाब अब एक्ट्रेस ने दिया है.