scorecardresearch
 

Jr NTR का शर्टलेस फोटोशूट, फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, यूजर्स बोले- ये नकली हैं

डब्बू रतनानी के लिए Jr NTR ने शर्टलेस पोज दिया है. वे शर्टलेस होकर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. पर लोगों को ये एब्स फेक लग रहे हैं. उनके ऐसे रिएक्शन इसलिए भी आ रहे क्योंकि फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर थोड़े ओवरसाइज नजर आए थे. ऐसे में एक्टर का ये एकदम दिखा ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हजम नहीं हो रहा है.

Advertisement
X
जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR में नजर आए थे जूनियर एनटीआर
  • फिल्म ने की बंपर कमाई
  • साउथ के बड़े स्टार हैं जूनियर एनटीआर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी हालिया रिलीज फिल्म RRR की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के काम की जमकर सराहना हुई. Jr NTR फिल्म की सफलता के बाद अब अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. ये फोटोशूट जूनियर एनटीआर ने जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए कराया है.

Advertisement

डब्बू रतनानी के डेब्यू फोटोशूट में छाए Jr NTR

वैसे ये डब्बू रतनानी के साथ Jr NTR का डेब्यू है. मानना पड़ेगा कि अपने डेब्यू फोटोशूट में ही Jr NTR छा गए. डब्बू रतनानी के लिए एक्टर ने शर्टलेस पोज दिया है. तस्वीर में जूनियर एनटीआर अपनी टोन्ड और मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इस monochrome फोटोशूट में जूनियर एनटीआर का स्वैग देखते ही बनता है. वे शर्टलेस होकर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. 

जूनियर एनटीआर

Ram Setu के पोस्टर का उड़ा मजाक, मशाल जलाने पर ट्रोल Akshay Kumar, पूछा- लॉजिक क्या है?
 

एब्स को लेकर ट्रोल हुए Jr NTR

वैसे Jr NTR का ये शानदार फोटोशूट कई लोगों को कंफ्यूज भी कर रहा है. सोशल मीडिया रिएक्शन को देखें तो कईयों को लगता है कि तस्वीर में दिखाए Jr NTR के सिक्स पैक एब्स नकली हैं. वे Jr NTR की इस फिट और chiselled बॉडी से खासे इंप्रेस नहीं हैं. उनके मुताबिक एक्टर की फोटो को एडिट किया गया है. उनके एब्स भी एडिट कर दिखाए गए हैं.

Advertisement

लोगों के ऐसे रिएक्शन इसलिए भी आ रहे क्योंकि फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर थोड़े ओवरसाइज नजर आए थे. ऐसे में एक्टर का ये एकदम दिखा ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हजम नहीं हो रहा है. जूनियर एनटीआर के एब्स को फेक बताते हुए लोगों ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक यूजर ने लिखा- नहीं सोचा था आप फेक फोटोग्राफी करेंगे.

'हिंदी फिल्में तेलुगू में डब कर साउथ से ज्यादा कलेक्शन करके दिखाएं' Ram Gopal Varma का बॉलीवुड स्टार्स को चैलेंज
 

क्या है जूनियर एनटीआर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो RRR के बाद वे NTR 30 में नजर आएंगे. ये फिल्म वे डायरेक्टर Koratala Siva के साथ करेंगे. जल्द ही जूनियर एनटीआर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उम्मीद है कि ये फिल्म मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Koratala Siva और जूनियर एनटीआर इससे पहले सुपरहिट फिल्म जनता गैराज के लिए साथ आए थे.  

आपको क्या लगता है जूनियर एनटीआर की फोटो में नजर आ रहे एब्स फोटोशॉप्ड हैं या रियल?

 

Advertisement
Advertisement