फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'मोहब्बतें' फिल्म में शाहरुख खान ने स्टूडेंट्स में से एक का किरदार निभाने वाले एक्टर जुगल हंसराज आजकल स्क्रीन पर जरा कम ही नजर आते हैं. इसके अलावा मुंबई होर्डिंग हादसे में नया अपडेट सामने आया है. बुधवार को घटनास्थल से दो शवों को निकाला गया था.
एक्स बॉयफ्रेंड ट्रिमर उठाकर मेरे पीछे दौड़ा, उसे छोड़ा तो लीक किये प्राइवेट वीडियो, सदमे में एक्ट्रेस
यूं तो सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते हैं, लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनका बाथरूम वीडियो लीक हुआ, तो हर ओर हड़कंप मच गया था. सालों बाद पूनम ने लीक वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा- सोशल मीडिया पर वो वीडियो उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने शेयर किया था.
थ्रिलर प्रोजेक्ट में खूंखार विलेन बने 'मोहब्बतें' एक्टर जुगल हंसराज, लुक देखकर हैरान हुए फैन्स
जुगल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'मासूम' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में काम किया है. बतौर हीरो वो 'मोहब्बतें' और 'हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे' जैसी फिल्मों में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को जुगल चॉकलेटी बॉय वाले रोमांटिक किरदारों में याद रहते हैं. उनका ये नया लुक बहुत खतरनाक लग रहा है.
Kartam Bhugtam Review: सस्पेंस-ट्विस्ट से भरी है श्रेयस तलपड़े-विजय राज की 'कर्तम भुगतम', देखकर उड़ेंगे होश
ये दुनिया विश्वास और अंधविश्वास के सहारे चलती है. धर्म में किसी को विश्वास दिलाना बेहद आसान है और उसके चलते दूसरों को ठगना भी. लेकिन एक इंसान को किस हद तक बेवकूफ बनाया जा सकता है, ये आप और मैं इमैजिन नहीं कर सकते. इस ही चीज के बारे में श्रेयस तलपड़े और विजय राज की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' बात करती है.
मुंबई होर्डिंग हादसा: कार्तिक आर्यन के अंकल-आंटी की हुई मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचा एक्टर
मुंबई होर्डिंग हादसे में नया अपडेट सामने आया है. बुधवार को घटनास्थल से दो शवों को निकाला गया था. मालूम पड़ा कि हादसे में मृत ये दोनों लोग कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे. एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी गए थे. इस हादसे में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
सुब्रत रॉय से मुलाकात और वो कागज का नोट, बदल गया आमिर अली का करियर
आमिर अली ने बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट रहते हुए उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. लेकिन इस नौकरी में उन्हें छुट्टी नहीं मिलती थी. फिर एक दिन उन्हें फ्लाइट में सुब्रत रॉय मिल गए. उन्होंने अपनी दिक्कत सीधा उन्हें ही बता डाली. फिर जो हुआ, उसने आमिर का करियर बना दिया.