scorecardresearch
 

Film wrap: 16 साल की उम्र में हुआ था आमिर के बेटे को प्यार, भाई की शादी में प्रियंका का स्वैग

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी जुनैद ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. जुनैद ने स्टार किड होने के प्रीविलेज पर तो बात की ही, साथ ही अपनी रियल लाइफ के फनी किस्से सुनाए और लव लाइफ की डिटेल्स भी दी.

Advertisement
X
जुनैद खान, आमिर खान
जुनैद खान, आमिर खान

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी जुनैद ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. जुनैद ने स्टार किड होने के प्रीविलेज पर तो बात की ही, साथ ही अपनी रियल लाइफ के फनी किस्से सुनाए और लव लाइफ की डिटेल्स भी दी. दीपिका कक्कड़ ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी पर कमबैक किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं शो मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी डिजाइनर को नौकरी से निकाल दिया है. 

Advertisement

प्र‍ियंका से नहीं परिणीत‍ि की खटपट, भाई की शादी पर जाने को तैयार, सामने आया फर्स्ट लुक
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी है. दोनों ही कुछ देर में सात फेरे लेंगे. फैन्स शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

दीपिका ने स्टाफ को नौकरी से निकाला, होल्ड पर रखेंगी बिजनेस, कहा- सैलरी नहीं दे सकती
दीपिका कक्कड़ ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी पर कमबैक किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं शो मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी डिजाइनर को नौकरी से निकाल दिया है.

16 साल की उम्र में हुआ था जुनैद खान को पहला प्यार, जब टूटा दिल, बोले- कभी कह नहीं पाया...
फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी जुनैद ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. जुनैद ने स्टार किड होने के प्रीविलेज पर तो बात की ही, साथ ही अपनी रियल लाइफ के फनी किस्से सुनाए और लव लाइफ की डिटेल्स भी दी.

Advertisement

भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने लूटी लाइमलाइट, दुल्हन से कम नहीं दिखा स्वैग, जमकर थिरकीं
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इंडिया में हैं. उनके इकलौते भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो रही है. वर्क कमिटमेंट्स पर ब्रेक लगाकर देसी गर्ल भाई की शादी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने हर फंक्शन में अपनी छाप छोड़ी है. 

Ameer Gilani-Mawra Hocane wedding, दूल्हे को एक्ट्रेस ने किया Kiss, फोटोज वायरल
बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने शादी रचा ली है. 5 फरवरी के दिन 32 साल की मावरा ने अपने को-एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह किया.

OTT Release This Week: 'Mrs' से लेकर 'गेम चेंजर' तक, इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज
थ्रिलर से लेकर ड्रामा तक, इस बारी ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हुई हैं. वरुण धवन की 'बेबी जॉन', राम चरण की 'गेम चेंजर' और वेब सीरीज 'द मेहता बॉयज' अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई हैं. इन्हें देखकर आप अपने वीकेंड का मजा दोगुना कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement