scorecardresearch
 

क्या 'कांतारा' जैसी है 'देवरा'? जूनियर एनटीआर ने खोला राज, बोले फिल्म रिलीज को लेकर है टेंशन

'देवरा' का ट्रेलर देखने के बाद बहुत लोगों को लगा कि फिल्म की कहानी में वैसा ही फील और एंगल है जैसा ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' में था. क्या ऐसा है? एनटीआर ने इस साल का जवाब दिया है.उन्होंने ये भी बताया कि नई फिल्म को लेकर वो प्रेशर में भी हैं.

Advertisement
X
'देवरा' में जूनियर एनटीआर
'देवरा' में जूनियर एनटीआर

RRR स्टार जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग नॉर्थ इंडिया के हिंदी फिल्म फैन्स में भी बहुत तगड़ी है. अपनी डबिंग वाली फिल्मों और RRRके इंटरव्यूज और इवेंट्स में अपनी हिंदी से जनता को इम्प्रेस कर चुके एनटीआर को अब बड़ा टेस्ट देना है. 

Advertisement

पिछले 6 साल में उनकी पहली सोलो फिल्म 'देवरा' रिलीज हो रही है और इस बार उन्हें अपनी पक्की तेलुगू ऑडियंस ही नहीं, हिंदी ऑडियंस का भी दिल जीतना है. क्योंकि 'देवरा' एक पैन इंडिया फिल्म है और हिंदी-तेलुगू समेत 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है. अब एक नए इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने कहा है कि इस बार उनपर बहुत प्रेशर है. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या 'देवरा' की कहानी 'कांतारा' जैसी है?

जूनियर एनटीआर को फील हो रहा है प्रेशर 
द फेडरल से बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने ये माना कि उन्हें प्रेशर फील हो रहा है. उन्होंने कहा, 'RRR पूरी तरह से राजामौली फिल्म थी, तो मुझे चिंता नहीं थी और बिना किसी प्रेशर मैं सारे प्रमोशनल इंटरव्यूज एन्जॉय कर रहा था. लेकिन 'देवरा' के लिए, भले मैं कॉन्फिडेंट हूं मगर, मुझे बहुत प्रेशर फील हो रहा है क्योंकि ये पिछले 6 साल में मेरी पहली सोलो रिलीज है.' 

Advertisement

एनटीआर ने कहा कि 'देवरा' दो पार्ट में नहीं बनने वाली थी मगर जब ये शूट होकर तैयार हुई तो 5 घंटे की थी. अगर उनके पास इतनी लंबी फिल्म रिलीज करने का ऑप्शन होता तो वो इसे एक ही पार्ट में रिलीज करते. 

क्या 'कांतारा' जैसी है 'देवरा'?
'देवरा' का ट्रेलर देखने के बाद बहुत लोगों को लगा कि फिल्म की कहानी में वैसा ही फील और एंगल है जैसा ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' में था. क्या ऐसा है? एनटीआर ने इसके बारे में कहा, 'दक्षिण के हर राज्य में, गावों में एक पैतृक देवता को पूजने की परंपरा रही है. 'कांतारा' भी ऐसे ही एक देवता पर बेस्ड थी, जिसके बारे में मैंने बचपन में अपनी मां से सुना था. 'देवरा' तेलुगू की ऐसी ही देवी का मेल वर्जन है.' 

एनटीआर ने बताया कि इंडियन मास एंटरटेनर फिल्मों में एक बहादुर हीरो आकर, जनता को लड़ने की हिम्मत और कॉन्फिडेंस देता है. लेकिन 'देवरा' इस मामले में उल्टी है. उन्होंने बताया, 'कभी कभी बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस भी आपके लिए अच्छा नहीं होता और लाइफ में आपको कुछ चीजों से डर होना चाहिए. शिवा (डायरेक्टर) ने इस अनोखे पहलू को बहुत खूबसूरती से हैंडल किया है और इसे एक फिल्म में उतारा है.' जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement