बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली तलाक ले रहे हैं, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. कहा जा रहा है कि हेली और जस्टिन की शादी टूटने की कगार पर है. एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हाड़ी ने भी साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बुरे दौर को एक्सपीरियंस किया है, लेकिन उनका नजरिया थोड़ा अलग है.
बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार खान-कपूर-बच्चन परिवार के वारिस, 9 किड्स होंगे लॉन्च
लंबे इंतजार के बाद आर्यन खान के नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट का ऐलान हो गया है. इस साल आर्यन बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने को तैयार हैं.
टूटने की कगार पर करोड़पति सिंगर की शादी! पत्नी ने मांगे 2600 करोड़ 5 महीने के बेटा की कस्टडी?
हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली तलाक ले रहे हैं, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. कहा जा रहा है कि हेली और जस्टिन की शादी टूटने की कगार पर है.
हिमालय की गोद में कंगना ने खोला कैफे, दी खूबसूरत इंटीरियर-स्वादिष्ट खाने की पहली झलक
एक्ट्रेस कंगना रनौत, एक्टर और बीजेपी एमपी होने के साथ-साथ बिजनेस ओनर भी हो गई हैं. उन्होंने पहाड़ों में अपना कैफे खोल लिया है.
कॉम्प्रोमाइज करोगी? पूछने पर नाराज नहीं खुश हुई थी हीरोइन, किया हैरतअंगेज खुलासा
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हाड़ी ने भी साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बुरे दौर को एक्सपीरियंस किया है, लेकिन उनका नजरिया थोड़ा अलग है.
10 साल से लिवइन में TV का फेमस कपल, परिवार ने बनाया शादी का प्रेशर? बोले- हम सिंगल मरेंगे...
टीवी कपल अबिगेल पांडे और सनम जौहर 10 साल से लिवइन रिलेशनशिप में हैं लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते.
बच्चन परिवार में सबकुछ ठीक, अभिषेक ने बताया बर्थडे प्लान, बोले- ऐश्वर्या और....
पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच खटपट चल रही है.