scorecardresearch
 

Film wrap: TV एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक, किसिंग-इंटीमेट सीन पर सोनाक्षी स‍िन्हा का साफ इनकार

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक यूजर्स द्वारा एक्ट्रेस के कई वीडियोज और प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल की गईं.

Advertisement
X
ज्योति राय
ज्योति राय

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोशल मीडिया के दौर में आये दिन सेलेब्स की प्राइवेट पिक्चर्स और फोटोज लीक होती रहती हैं, जो कि एक गंभीर मुद्दा है. इसके अलावा सोनाक्षी कहती हैं कि 'मेरी बहुत सारी फिल्मों फ्लॉप रहीं, उन्होंने थिएटर्स में भले ही कमाल नहीं किया, लेकिन मैं घर पर कभी खाली नहीं बैठी.

Advertisement

दस से ज्यादा अकाउंट, धर्म की तरफ झुकाव, फिर उलझी 'तारक मेहता के सोढ़ी' की गुत्थी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में गुरुचरण को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिला है. जांच के दौरान गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं उनके एक से ज्यादा gmail अकाउंट होने का भी पता चला है. घरवाले 22 अप्रैल से अपने बेटे की राह देख रहे हैं.

Bhaiyya Ji Trailer तबाही मचाने को तैयार भैया जी, बोले- अब निवेदन नहीं नरसंहार होगा
देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'भैया जी' के साथ तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये जबरदस्त है. ट्रेलर में आप उन्हें रॉब में चलते, लोगों से बात करते, अपना गुस्सा दिखाते और दमदार एक्शन करते देखेंगे. फिल्म में मनोज को अपने भाई की मौत का बदला लेते देखा जाने वाला है. 

Advertisement

TV एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक, गुस्साए फैन्स ने की लीगल एक्शन की मांग
एक यूजर्स द्वारा एक्ट्रेस के कई वीडियोज और प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल की गईं. इसके बाद अनजान शख्स ने एक्ट्रेस से ये भी कहा कि वो उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देगा. एक्ट्रेस के फैन्स मामले में पुलिस जांच और एक्शन की मांग कर रहे हैं. 

काजल लगाओ, अदाएं दिखाओ, 'हीरामंडी' का ऐसे दिया ऑडिशन, सेलेक्ट हुई टीवी एक्ट्रेस
श्रुति ने 'हीरामंडी' में सायमा का रोल अदा किया है जो मनीषा कोयराला उर्फ मल्लिका जान की नौकरानी होती हैं. सीरीज में सायमा बायसनेस और इनइक्वालिटी झेलती हैं. खुद का म्यूजिकल करियर बनाने के जिद ठानती हैं, लेकिन मल्लिका सायमा को बेच देती हैं. 

किसिंग-इंटीमेट सीन पर सोनाक्षी स‍िन्हा का साफ इनकार, बोलीं- काम मिले या न मिले...
सोनाक्षी कहती हैं कि 'मेरी बहुत सारी फिल्मों फ्लॉप रहीं, उन्होंने थिएटर्स में भले ही कमाल नहीं किया, लेकिन मैं घर पर कभी खाली नहीं बैठी. मैं इस बीच कुछ ना कुछ करती रही.' एक्ट्रेस ने कहा कि वो कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले मेकर्स को क्लियर कर देती हैं कि उन्हें किसिंग और इंटीमेट सीन नहीं करना.

'हीरामंडी' में मल्लिका जान के यौन शोषण का सीन था मुश्किल, क्यों डरे हुए थे जेसन शाह?
कार्टराइट, अपने कुछ पुलिस ऑफिसर्स से मल्लिकाजान का यौन शोषण कराते हैं. इस सीन को किस तरह शूट किया गया, जेसन ने बताया. जेसन ने बिहाइड द सीन स्थिति बताई. बताया कि उनके लिए ये सीन शूट करना कितना सेंसिटिव रहा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement