फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है. 2 जुलाई को रिलीज इस पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया है. अब इतने बड़े बवाल के बाद फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई का रिएक्शन आया है.
लीना ने ट्वीट किया- 'फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो उस शाम की है जब काली प्रकट होती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है. यदि आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग "अरेस्ट लीना मणिमेकलई" न डालें और हैशटैग "लव यू लीना मणिमेकलई" डालें'. लीना के इस क्लैरिफिकेशन के बावजूद सोशल मीडिया यूजर्स की नाराजगी कम नहीं हुई. लोगों ने उन्हें फिर से जमकर फटकार लगाया है.
बूढ़ी मां को 20 साल से कंधे पर उठाकर तीर्थ करा रहा बेटा, अनुपम बोले- इसका पता दो मुझे
ஒரு மாலைப்பொழுது, டோரோண்டோ மாநகரத்தில காளி தோன்றி வீதிகளில் உலா வரும்போது நடக்கிற சம்பவங்கள் தான் படம். படத்தைப்பார்த்தா “arrest leena manimekalai” hashtag போடாம “love you leena manimekalai” hashtag போடுவாங்க.✊🏽 https://t.co/W6GNp3TG6m
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 4, 2022
लोगों ने फिर लगाई फटकार
एक यूजर ने लिखा- 'सॉरी बोलने के बजाय वो कह रही है कि उन्हें सपोर्ट करें, हिंदुओं का मजाक उड़ाने की उनकी हिम्मत देखो.
एक ने लिखा- 'क्या हो तुम कहां से आई हो. शरम नहीं आई जो हिंदू की मां को इस तरह दिखाया. तुम कहां और मां कहां.' एक अन्य ने लिखा- 'मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोग हिम्मत कैसे करते हैं..इनको दूसरों की भावनाओं का कोई ख्याल नहीं होता क्या. मैं दिल्ली पुलिस, @HMOIndia @PMOIndia से प्रार्थना करता हूं कि इसको कड़ी सजा दें.'
Kya ho tum kaha se ayi ho tum. Sharam nahi ayi jo hindu ki maa ko iss tarah dikhaya. Tum kaha aur maa kaha..
— Dattatray (@Dattatell) July 4, 2022
Mujhe Samjh nahi aata ki aise logo himmat kaise karte hai.... inko dusro ke bhawnao ka koi khayal nahi ho ta kya. main @DelhiPolice @HMOIndia and @PMOIndia se prathna karta hun ki inko kadi saja de....... #freedom #secularism #LeenaManimekalai
— S. P. Tripathi (@premtripathi) July 4, 2022
Stop this nonsense, how dare you can do this, remove this picture immediately.
— Puri Anoop (Official account of Anoop Puri_BJP) ®️ (@PuriAnoop1) July 4, 2022
पति की वजह से छोड़ा बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड की वजह से देश, अब कहां हैं 'तिरछी टोपी' वाली सोनम?
कनाडा फिल्म फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर
कई लोगों ने लीना के ट्वीट पर उन्हें बुरा-भला कहा है. फिल्म की बात करें तो लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया था कि इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल (Rhythms of Canada) में प्रीमियर किया गया है.